बाजार

मैनकाइंड फार्मा ने भारत सीरम्स का हिस्सा गिरवी रखा

यह कदम 10 अक्टूबर को क्रियान्वित तीन डिबेंचर ट्रस्ट डीड्स की व्यवस्था के तहत उठाया गया। इससे 5,000 करोड़ रुपये के एनसीडी जारी करना संभव हुआ।

Published by
अंजलि सिंह   
Last Updated- November 15, 2024 | 11:16 PM IST

मैनकाइंड फार्मा ने कुल 5,000 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्रों के लिए अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक भारत सीरम्स ऐंड वैक्सींस लिमिटेड (बीएसवी) की 39.68 फीसदी हिस्सेदारी कैटलिस्ट ट्रस्टीशिप लिमिटेड के पास गिरवी रखी है। यह कदम 10 अक्टूबर को क्रियान्वित तीन डिबेंचर ट्रस्ट डीड्स की व्यवस्था के तहत उठाया गया। इससे 5,000 करोड़ रुपये के एनसीडी जारी करना संभव हुआ।

गिरवी करार को 14 नवंबर को औपचारिक रूप दिया गया। इसके तहत सुनिश्चित किया गया है कि बीएसवी के इक्विटी शेयर तब तक गिरवी रहेंगे जब तक कि एनसीडी का निपटान नहीं होता। कैटलिस्ट ट्रस्टीशिप एनसीडी धारकों के लाभ के लिए कॉमन सिक्योरिटी ट्रस्टी के तौर पर काम करेगा।

सितंबर में मैनकाइंड फार्मा ने ऐलान किया था कि वह एनसीडी और वाणिज्यिक प्रतिभूतियों के निजी नियोजन के आधार पर 10,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगी। मैनकाइंड फार्मा ने 23 अक्टूबर को बीएसवी के पूर्ण स्वामित्व का अधिग्रहण किया था।

गिरवी के लिए हालांकि किसी रकम का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन इस लेनदेन में संबंधित पक्षकार सौदा शामिल नहीं है और यह किसी स्कीम ऑफ अरेंजमेंट के बाहर है। कंपनी ने नियामकीय सूचना में ये बातें कही हैं। गिरवी के जरिये जुटाई गई रकम से मैनकाइंड फार्मा की रणनीतिक पहल और वृद्धि योजना को सहारा मिलने की उम्मीद है।

First Published : November 15, 2024 | 11:16 PM IST