बाजार

एक पखवाड़े में बड़े ब्रोकरों की सूची होगी जारी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- February 06, 2023 | 10:48 PM IST

पूंजी बाजार नियामक ने स्टॉक एक्सचेंजों को 15 दिन के भीतर पात्र स्टॉक ब्रोकरों (QSB) की सूची जारी करने का निर्देश दिया है। सेबी ने सोमवार को इसके अलावा किसी ब्रोकर को क्यूएसबी माने जाने के लिए मानक भी जारी किए।

इसके तहत सक्रिय क्लाइंटों की संख्या, कुल परिसंपत्तियां, ट्रेडिंग वॉल्यूम और दिन के आखिर में स्टॉक ब्रोकर के सभी क्लाइंटों के मार्जिन की बाध्यता को क्यूएसबी माने जाने के मामले में मानकमाना जाएगा। हर मानक पर वैयक्तिक अंक दिए जाएंगे और कुल अंकों की गणना की जाएगी।

पहली सूची तैयार किए जाने में मानकों का आधार 31 दिसंबर, 2022 का होगा। 5 या इससे ज्यादा अंक हासिल करने वाले स्टॉक ब्रोकरों को QSB माना जाएगा। ऐसे अंकों की गणना सालाना आधार पर की जाएगी। नए प्रावधान 1 जुलाई, 2023 से प्रभावी होंगे।

First Published : February 6, 2023 | 10:48 PM IST