Categories: बाजार

लीमन और मेरिल लिंच कर्मचारी सकते में

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 9:04 PM IST

लीमन ब्रदर्स के दिवालिया घोषित होने और बैंक ऑफ अमेरिका द्वारा मेरिल लिंच को खरीद लिए जाने के बाद एशिया की उनकी शाखाओं में नियुक्त कर्मचारियों और अधिकारियों पर बुरा असर पड़ा है।


मेरिल लिंच के हांगकांग कार्यालय में काफी समय से तैनात एक कर्मचारी का कहना है कि यह कुछ अतियथार्थवादी है। लीमन का खत्म हो जाना काफी बुरा था। यह विकल्पों और समय के आगे हुआ। यह विश्वास करना बहुत मुश्किल है कि अब कोई मेरिल लिंच नहीं होगा।

सबसे आश्चर्यजनक बात तो यह है कि यह कितनी तेजी से हुआ। लीमन ने भारत के बैक ऑफिस के अलावा एशिया में 3,000 लोगों को नियुक्त कर रखा था और यह क्षेत्र इस अमेरिकी निवेश बैंक के लिए नए बाजारों में प्रवेश करने के लिहाज से काफी आकर्षक स्थान बना हुआ था।

पिछले दो सालों में इस वालस्ट्रीट बैंक ने एशिया में तेजी से प्रसार किया था जिसमें सिंगापुर, हांगकांग और मुंबई में विदेशी विनिमय एवं निवेश बैंकिंग परिचालन भी शामिल है। इसके अलावा निवेश बैंक का विचार चीन में अपनी उपस्थिति को बढाने का भी था और इसके लिए उसने हाल ही में एल्युमिनियम कारपोरेशन ऑफ चीन (चिनाल्को) और एल्कोआ को रियो टिंटो में 14 अरब डॉलर की लागत से हिस्सेदारी खरीदने के लिए सलाह दी थी।

कई कर्मचारियों के लिए यह समाचार उनकी छुट्टी के दिन आया जबकि हांगकांग और टोकियो में उस दिन अवकाश था जहां लीमन के बड़े एशियाई मुख्यालय स्थित हैं। लीमन के सिंगापुर के डाउनटाउन सनटेक टॉवर स्थित कार्यालय में कुछ कर्मचारी ही काम पर आए। पास में स्थित एक कॉफी बार में दो लीमन ब्रदर्स के कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें सात बजे काम करने के लिए छह बजे बुलाया गया था।

यह पूछने पर क्या यह सही तरीका था तब एक लीमन ब्रदर्स के कारोबारी ने टेलीफोन पर बताया कि यहां क्या कारोबार है? कुछ करने के लिए नहीं है। अभी तक मैनें समाचार माध्यमों के जरिए ही सुना है। एक सहकर्मी ने हांगकांग से फोन पर बताया कि अभी यहां पर कुछ सावधानियां बरतनी हैं। मुझे तुरंत अवसरों के लिए अपने चारों ओर देखने की जरूरत है।

मैंने कुछ नया करने के लिए खुद को तैयार कर लिया है। उसने आगे कहा कि अभी कर्मचारियों को कुछ भी नही बताया जा रहा है। जहां तक मेरा सवाल है कि कल मेरा वर्किंग डे होगा। कोई भी ऐसी चीजों के लिए तैयार नहीं होता है। जैसे जैसे आप आगे बढ़ते हैं चीजें बदलती रहती हैं।

आस्ट्रेलिया में लीमन ब्रदर्स के कर्मचारियों में ज्यादा अनिश्चितता दिखी जहां लीमन ने पिछले साल 980 लाख डॉलर में ग्रांज सेक्योरिटीज का अधिग्रहण करकेबाजार में प्रवेश किया था। इस साल की शुरुआत में कंपनी ने अपना कार्यालय सिडनी के सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में बनाया था।

First Published : September 15, 2008 | 10:36 PM IST