facebookmetapixel
ITR फाइल तो कर दिया, लेकिन अभी तक रिफंड नहीं मिला? जानें किन-किन वजहों से अटकता है पैसाFMCG, कपड़ा से लेकर ऑटो तक… GST कटौती से क्या कंजम्पशन फंड्स बनेंगे निवेश का नया हॉटस्पॉट?Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियमTop-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिटर्नभारत-इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरार

HDFC का नया फंड लॉन्च! सिर्फ ₹100 से कर सकते हैं निवेश, जानें डिटेल्स

HDFC AMC का नया फंड भारत की 30 बेहतरीन कंपनियों में करेगा निवेश! सिर्फ ₹100 से करें शुरुआत, बिना एंट्री-एग्जिट चार्ज के मिलेगा लॉन्ग-टर्म ग्रोथ का फायदा।

Last Updated- January 29, 2025 | 6:49 PM IST
Mutual Fund

अगर आप कम जोखिम में अच्छी कंपनियों में पैसा लगाकर लंबी अवधि में मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो HDFC AMC आपके लिए एक नया फंड लेकर आया है! HDFC Nifty100 Quality 30 Index Fund को 31 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है।

क्या है यह नया फंड?

यह एक पैसिव इंडेक्स फंड है, जो Nifty100 Quality 30 Total Returns Index (TRI) के प्रदर्शन को फॉलो करेगा। मतलब, यह उन 30 बेहतरीन कंपनियों में निवेश करेगा, जो मजबूत बैलेंस शीट और फाइनेंशियल ग्रोथ के लिए जानी जाती हैं।

HDFC AMC का कहना है कि यह फंड उन निवेशकों के लिए बेहतरीन रहेगा, जो क्वालिटी कंपनियों में निवेश कर लॉन्ग-टर्म ग्रोथ चाहते हैं।

क्यों खास है यह फंड?

  • सिर्फ ₹100 से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।
  • SIP की ‘पॉज फैसिलिटी’ मिलेगी यानी जरूरत पड़ने पर SIP रोक भी सकते हैं।
  • कोई एंट्री या एग्जिट लोड नहीं है, यानी निवेश और निकासी पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा।
  • बेस्ट 30 कंपनियों का चयन – ये कंपनियां रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE), कर्ज-इक्विटी अनुपात और कमाई की स्थिरता के आधार पर चुनी गई हैं।

कितना रिटर्न मिल सकता है?

अगर पुराने आंकड़ों को देखें, तो Nifty100 Quality 30 TRI ने अब तक 13.6% का सालाना रिटर्न दिया है, जो कि Nifty 100 TRI (12.4%) से ज्यादा है। हालांकि, निवेश से पहले यह समझ लें कि पिछले रिटर्न भविष्य की गारंटी नहीं होते।

फंड को कौन मैनेज करेगा?

इस फंड का जिम्मा निर्माण मोरखिया और अरुण अग्रवाल के पास होगा, जो इंडेक्स इन्वेस्टिंग के एक्सपर्ट माने जाते हैं।

HDFC AMC का क्या कहना है?

HDFC AMC के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO नवनीत मुन्होत ने कहा, “यह फंड उन निवेशकों के लिए बेहतरीन रहेगा, जो भारत की मजबूत कंपनियों में पैसा लगाकर लॉन्ग-टर्म ग्रोथ चाहते हैं।”

First Published - January 29, 2025 | 6:41 PM IST

संबंधित पोस्ट