पिछले तीन कारोबारी सत्रों से विदेशी संस्थागत निवेशकों के लगातार शार्ट पोजीशन लेने की वजह से बुधवार को वायदा कारोबार में भारी मुनाफावसूली देखी गई, सूचकांक ने दिन में जितनी बढ़त बनाई थी, शाम के एक घंटे में ज्यादातर साफ हो गई।
जैसी की उम्मीद थी निफ्टी अगस्त वायदा 4600 के रेसिस्टेंस स्तर के ऊपर खुला लेकिन दिन के उच्चतम स्तर 4629 पर टिक न सका और मुनाफावसूली से 4509 पर आ गया। निफ्टी अगस्त वायदा 4526 पर बंद हुआ और इसका प्रीमियम 25 से घटकर 9 अंकों पर आ गया जिससे साफ है कि शार्ट पोजीशन बन रही हैं।
अगस्त वायदा का वॉल्यूम 4581 के औसत भाव पर 361.6 लाख शेयरों का रहा जबकि इंट्रा डे का हाई और लो 4630 से 4509 के बीच रहा जो संकेत है कि निचले स्तरों पर खरीदारी हुई है। निफ्टी के रिलायंस इंड., आईसीआईसीआई बैंक, एल ऐंड टी, बीएचईएल और स्टेट बैंक जैसे दिग्गजों में शुरुआती बढ़त साफ हो गई और शाम को ये मामूली तेजी या मंदी के साथ बंद हुए।
रिलायंस का अगस्त भाव 2306.20 पर रहा जबकि दिन का उच्चतम स्तर 2362 का था जबकि वॉल्यूम 76,625 सौदों का रहा और ओपन इंटरेस्ट 1485 सौदों से घट गया जो संकेत है कि ऊंचे भावों पर मुनाफावसूली की गई है। ऑप्शन कारोबारी 4300 और 4400 के भावों पर इन द मनी कॉल ऑप्शंस में मुनाफावसूली करते देखे गए जब कि वॉल्यूम 13 लाख शेयरों का होने के बावजूद ओपन इंटरेस्ट 140,000 शेयरों से घट गया।
दिलचस्प यह रहा कि मंगलवार को जिन कॉल खरीदारों ने 4500 और 4600 के भावों पर मुनाफावसूली की वो बुधवार को 4500 और 4600 के भावों पर कॉल की बिकवाली कर रहे थे। 4300 और 4400 के कॉल में मुनाफावसूली और 4500-4900 के भावों पर कॉल ऑप्शंस की ताजा बिकवाली से साफ है कि शुक्रवार को शुरू हुई अल्प अवधि की रैली जल्दी ही खत्म हो जाएगी।