facebookmetapixel
सेबी चीफ और टॉप अफसरों को अपनी संपत्ति और कर्ज का सार्वजनिक खुलासा करना चाहिए, समिति ने दिया सुझावKotak Neo का बड़ा धमाका! सभी डिजिटल प्लान पर ₹0 ब्रोकरेज, रिटेल ट्रेडर्स की बल्ले-बल्लेभारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्तरूस से तेल सप्लाई रुकी तो क्या फिर बढ़ेंगे दाम? एक्सपर्ट बता रहे क्या होगा आगेHAL Q2FY26 results: पीएसयू डिफेंस कंपनी का मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,669 करोड़, रेवेन्यू भी 11% बढ़ा

Vishal Mega Mart IPO हुआ ओपन, GMP दे रहा मुनाफे का संकेत; अप्लाई करें या नहीं, ये है ब्रोकरेज की राय

Vishal Mega Mart IPO: विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ का प्राइस बैंड 74 से 78 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

Last Updated- December 11, 2024 | 12:16 PM IST
H.M. Electro Mech IPO
Representative Image

Vishal Mega Mart IPO: विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आज (11 दिसंबर) 2024 को ओपन हो गया। यह इश्यू अप्लाई करने के लिए 11 दिसंबर से खुलकर 13 दिसंबर 2024 तक खुला रहेगा। विशाल मेगा मार्ट आईपीओ का प्राइस बैंड ₹74 से ₹78 प्रति इक्विटी शेयर है। इच्छुक निवेशक लॉट में आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

विशाल मेगा मार्ट आईपीओ के एक लॉट में कंपनी के 190 शेयर शामिल होंगे। विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर आधारित है। इसमें 102.56 करोड़ इक्विटी शामिल है। प्राइस बैंड के अपर एन्ड इश्यू साइज 8,000 करोड़ रुपये बनता है।

विशाल मेगा मार्ट आईपीओ का सब्सक्रिप्शन स्टेटस

विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ को खुलने के 2 घंटे के भीतर या 11:30 बजे तक टोटल 0.13 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ है। अभी तक रिटेल निवेशकों के हिस्सों को सबसे ज्यादा 0.19% सब्सक्राइब किया गया है। जबकि NIIs का हिस्सा 0.18 प्रतिशत ही बुक हुआ है।

विशाल मेगा मार्ट आईपीओ जीएमपी (Vishal Mega Mart IPO GMP)

विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने की डेट से बहुत पहले ही शेयर ग्रे मार्केट में उपलब्ध हो गया था। शेयर बाजार के जानकारों के अनुसार, विशाल मेगा मार्ट आईपीओ जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) बुधवार (11 दिसंबर) को ₹20 चल रहा है जबकि एक दिन पहले यह ₹26 रुपये पर चल रहा था।

इस आधार पर विशाल मेगा मार्ट आईपीओ के नॉन लिस्टेड शेयर 98 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकते हैं, जो इश्यू प्राइस के अपर एन्ड 78 रुपये से 25.64% ज्यादा है।

एंकर निवेशकों से जुटाए 2,400 करोड़ रुपये

विशाल मेगा मार्ट ने बड़े (एंकर) निवेशकों से 2,400 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बीएसई की वेबसाइट पर जारी परिपत्र के अनुसार, बड़े (एंकर) निवेशकों में जिन कंपनियों को शेयर अलॉट किए गए, उनमें एसबीआई म्यूचुअल फंड, सिंगापुर सरकार, नोमुरा फंड्स आयरलैंड पब्लिक लिमिटेड, एक्सिस म्यूचुअल फंड (एमएफ), एचडीएफसी एमएफ और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ शामिल हैं।

कुल मिलाकर 18 घरेलू म्यूचुअल फंडों ने 44 योजनाओं के जरिये हिस्सा लिया, जिनकी सामूहिक हिस्सेदारी बड़े (एंकर) हिस्से की 53.33 प्रतिशत थी।

विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ पर एक्सपर्ट्स की क्या राय ?

-मास्टर कैपिटल सर्विस: लॉन्ग टर्म के लिहाज से करें अप्लाई

ब्रोकरेज फर्म मास्टर कैपिटल सर्विस ने विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ पर लॉन्ग टर्म नजरिये से अप्लाई करने की सलाह दी है। फर्म ने कहा कि विशाल मेगा मार्ट मिडिल और लोअर क्लास के लिए किफायती और ब्रांडेड प्रॉडक्स्ट के खरीदारी के लिए पसंदीदा जगहों में से एक हैं।

कंपनी ने नए शहरों में एंट्री और स्टोर रोलआउट मॉडल के जरिये मौजूदा शहरों में उपस्थिति को मजबूत करके और नए शहरों में अपना कारोबार फैलाने की योजना बनाई है। निवेश के इच्छुक निवेशक लॉन्ग टर्म लिहाज से विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ में निवेश कर सकते हैं।

-बजाज ब्रोकिंग: लॉन्ग टर्म के लिए करें सब्सक्राइब

ब्रोकरेज बजाज ब्रोकिंग ने भी विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ को लॉन्ग टर्म लिहाज से सब्सक्राइब करने की एडवाइज दी है। ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी 645 विशाल मेगा मार्ट स्टोर्स (30 सितंबर, 2024 तक) के पैन इंडिया नेटवर्क और उनके विशाल मेगा मार्ट मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिये मीडिल और लोअर क्लास को टारगेट करती है। कंपनी की उपस्थिति 30 सितंबर, 2024 तक 28 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 414 शहरों में है।

-चॉइस ब्रोकिंग रिसर्च: लॉन्ग टर्म

विशाल मेगा मार्ट एक वन-स्टॉप डेस्टिनेशन है। यह मीडिल और लोअर मीडिल क्लास वाले कंज्यूमर्स को सर्विस प्रदान करती है। देश भर में 645 स्टोरों के जरिये कम्पनों अपैरल, आम इस्तेमाल के सामान और एफएमसीजी प्रोडट्स बेचती हैं। स्टोर में रोजमर्रा और अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने और थर्ड पार्टी दोनों ब्रांड उपलब्ध हैं।

फर्म के अनुसार, कंपनी का ज्यादातर रेवेन्यू अपने ब्रांड (70%) से आता है। FY24 तक कंपनी के स्टोर का एक बड़ा हिस्सा उत्तर भारत में है, इसके बाद पूर्वी भारत में है और भविष्य में पश्चिम और दक्षिण भारत में विस्तार की योजना है। यह सब देखते हुए हम विशाल मेगा मार्ट के इश्यू को ‘लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब” करने की सलाह देते हैं।

First Published - December 11, 2024 | 7:43 AM IST

संबंधित पोस्ट