facebookmetapixel
नए लेबर कोड के विरोध में ट्रेड यूनियनों ने देशभर में हड़ताल का ऐलान किया, कहा: ये मजदूरों के साथ धोखाStock Split: स्टेनलेस स्टील बनाने कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेByju के फाउंडर को अमेरिकी कोर्ट से बड़ा झटका: एक अरब डॉलर से ज्यादा चुकाने का दिया आदेशTerm Insurance Plans: 30 साल से कम उम्र वालों के लिए बेहतरीन टर्म इंश्योरेंस प्लान्स यहां देखेंयूके में PR के लिए अब 5 नहीं 10 साल का करना होगा इंतजार! जानें नए नियम$500 मिलियन का बड़ा दांव! TPG और Warburg सायरियन लैब्स में कर सकते हैं इन्वेस्टकौन थे विंग कमांडर Namansh Syal? जिनकी दुबई एयरशो के दौरान गई जानNew Aadhaar App: आपकी पहचान अब पूरी तरह प्राइवेट, नए आधार ऐप में हैं ये खास फीचर्सफेक न्यूज पर सख्ती! सरकार बदलेगी IT नियम, बदनाम करने वाली डिजिटल सामग्री पर रोकरेल मंत्रालय का बड़ा कदम: NMP 2.0 में मुद्रीकरण से 2.5 लाख करोड़ जुटाएगा रेलवे

Laxmi Dental IPO का अलॉटमेंट हुआ फाइनल, आपको शेयर मिले या नहीं; ऐसे चेक करें स्टेटस

लक्ष्मी डेंटल के आईपीओ को इन्वेस्टर्स से स्ट्रांग रिस्पांस मिला है। इश्यू को अप्लाई करने के अंतिम दिन तक 113.97 गुना सब्सक्राइब किया गया।

Last Updated- January 16, 2025 | 10:30 AM IST
GNG Electronics IPO

Laxmi Dental IPO Allotment today: लक्ष्मी डेंटल के आईपीओ अलॉटमेंट को गुरुवार (16 जनवरी) को फाइनल रूप दे दिया गया। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए है, वे रजिस्ट्रार या बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं। यह इश्यू अप्लाई करने के लिए सोमवार (13 जनवरी) को खुला था। यह बुधवार (15 जनवरी) को सब्सक्राइब करने के लिए बंद हो गया। कंपनी ने अपने 698 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 407 से 428 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

यहां चेक करें लक्ष्मी डेंटल आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस

लक्ष्मी डेंटल आईपीओ (Laxmi Dental IPO) का अलॉटमेंट स्टेटस रजिस्ट्रार की वेबसाइट https://linkintime.co.in/initial_offer/public-issues.html पर चेक कर सकते हैं।

BSE पर Laxmi Dental IPO अलॉटमेंट चेक करने का प्रॉसेस

1. Laxmi Dental IPO या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाए।

2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद अगला ऑप्शन issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है।

4. ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।

5. इसके बाद ‘सर्च’ पर क्लिक करें और Laxmi Dental IPO का अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

Laxmi Dental IPO Subscription Status

लक्ष्मी डेंटल के आईपीओ को इन्वेस्टर्स से स्ट्रांग रिस्पांस मिला है। इश्यू को अप्लाई करने के अंतिम दिन तक 113.97 गुना सब्सक्राइब किया गया। NSE के आंकड़ों के अनुसार 89,70,371 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,02,23,24,391 शेयरों के लिए बोलियां मिली। नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) के हिस्से को सबसे ज्यादा 147.51 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (QIB) की श्रेणी को 110.38 गुना बुक किया गया। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स (RIIs) के कोटा को 74.41 गुना सब्सक्राइब किया गया।

Laxmi Dental IPO Subscription GMP

लक्ष्मी डेंटल आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम अच्छे लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है। लक्ष्मी डेंटल आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम या जीएमपी गुरुवार (16 जनवरी) को 126 रुपये प्रति शेयर चल रहा है। यह संकेत देता है कि लक्ष्मी डेंटल आईपीओ के शेयर 554 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकते हैं, जो इश्यू प्राइस के अपर एंड 428 रुपये की तुलना में 29.44% ज्यादा है।

Laxmi Dental IPO Listing Date

लक्ष्मी डेंटल आईपीओ के शेयर सोमवार (20 जनवरी) को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। यदि मौजूदा ग्रे मार्केट ट्रेंड जारी रहता है, तो लक्ष्मी डेंटल के शेयर लगभग 554 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं, जिससे निवेशकों 30 प्रतिशत का लिस्टिंग गेन मिलेगा।

First Published - January 16, 2025 | 10:24 AM IST

संबंधित पोस्ट