facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

Laxmi Dental IPO: 114 गुना सब्सक्रिप्शन, बेचने थे 89 लाख शेयर, निवेशक 1 अरब शेयर खरीदने को तैयार

लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को सोमवार को बोली खुलने के कुछ ही मिनटों में पूर्ण अभिदान (full subscription) मिल गया था।

Last Updated- January 15, 2025 | 7:35 PM IST
Top Performing IPO in 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर

लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड (Laxmi Dental Limited) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को बुधवार को बोली के अंतिम दिन तक 113.97 गुना अभिदान मिला। NSE के आंकड़ों के अनुसार आरंभिक शेयर बिक्री में 89,70,371 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,02,23,24,391 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 147.51 गुना अभिदान मिला, जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) की श्रेणी को 110.38 गुना अभिदान मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के कोटा को 74.41 गुना अभिदान मिला।

लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को सोमवार को बोली खुलने के कुछ ही मिनटों में पूर्ण अभिदान (full subscription) मिल गया था। ऑर्बिमेड (OrbiMed) समर्थित लक्ष्मी डेंटल ने एंकर निवेशकों से 314 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक राशि एकत्र की है। इस निर्गम का मूल्य दायरा 407-428 रुपये प्रति शेयर है।

आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, नए निर्गम से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग कर्ज के पुनर्भुगतान, पूंजीगत खर्च की जरूरतों के वित्तपोषण, इसकी अनुषंगी कंपनी बिजडेंट डिवाइसेज प्राइवेट लिमिटेड में निवेश और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा। कंपनी के शेयर BSE और NSE पर सूचीबद्ध होंगे।

इस आईपीओ को बाजार में लाने की जिम्मेदारी नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, मोतिलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स, और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स संभाल रहे हैं। वहीं, एमयूएफजी इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।

लक्ष्मी डेंटल IPO की डिटेल्स

ऑर्बिमेड समर्थित लक्ष्मी डेंटल (OrbiMed-backed Laxmi Dental) का आईपीओ 13 जनवरी को खुलकर 15 को बंद होगा। कंपनी ने बताया कि 698 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 407-428 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने आईपीओ में नए शेयरों की बिक्री का आकार 150 करोड़ रुपये से घटाकर 138 करोड़ रुपये कर दिया और बिक्री पेशकश का आकार 1.28 करोड़ इक्विटी शेयरों से बढ़ाकर लगभग 1.31 करोड़ शेयर कर दिया है। लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ 0.32 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू का संयोजन है जिसका कुल वैल्यू 138 करोड़ रुपये है। आईपीओ के तहत 1.31 करोड़ शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव (OFS) भी शामिल है, जिसकी कुल वैल्यू 560.06 करोड़ रुपये है।

क्या है कंपनी Laxmi Dental की प्रोफाइल?

लक्ष्मी डेंटल एक एंड-टू-एंड डेंटल प्रोडक्ट कंपनी है। कंपनी कस्टमाइज्ड क्राउन और ब्रिज, डेंटल एलाइनर सॉल्यूशन्स और बच्चों के लिए डेंटल प्रोडक्ट्स बनाती है। कंपनी में प्रमोटर्स और प्रमोटर ग्रुप की कंपनी में 46.56% हिस्सेदारी है, जबकि पब्लिक शेयरधारकों की हिस्सेदारी 53.44% है। 30 सितंबर, 2024 तक कंपनी के पास मीरा रोड, मुंबई में तीन, बोइसर में दो, और कोच्चि में छह मैन्युफेक्चरिंग प्लांट हैं। इसके अलावा मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और अहमदाबाद में पांच सहायक प्लांट हैं।

कंपनी इस पैसे का क्या उपयोग करेगी?

आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, नए निर्गम से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग कर्ज के पुनर्भुगतान, पूंजीगत खर्च की जरूरतों के वित्तपोषण, इसकी अनुषंगी कंपनी बिजडेंट डिवाइसेज प्राइवेट लिमिटेड में निवेश और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा। फ्रेश इश्यू से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने, अपने सहायक बिजनेस बिजडेंट डिवाइसेज प्राइवेट लिमिटेड में निवेश, और पूंजीगत खर्चों को पूरा करने के लिए करेगी। इस बिक्री के जरिए प्रमोटर्स राजेश व्रजलाल खाखर, समीर कमलेश मर्चेंट, और ऑर्बिमेड एशिया II मॉरीशस लिमिटेड समेत अन्य शेयरधारक अपने हिस्से बेचेंगे।

ब्रोकरेज फर्म की क्या थी सलाह

ब्रोकरेज फर्म बजाज ब्रोकिंग ने लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड आईपीओ को लॉन्ग टर्म लिहाज से सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि पिछले तीन फाइनेंशियल ईयर 2021-22, 2022-23, 2023-24 में कंपनी का रेवेन्यू/नेट प्रॉफिट (लॉस) क्रमश: 138.07/ 17.08 करोड़ (लॉस), 163.84/4.45 करोड़ (लॉस) और 195.26/17.94 करोड़ रुपये (प्रॉफिट) रहा है। वहीं, फाइनेंशियल ईयर 2024 -25 के पहले छह महीनों में कंपनी की कमाई 117.90 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 18.20 करोड़ रुपये रहा।

ब्रोकरेज के अनुसार, यदि हम FY25 की सालाना आय का श्रेय इसके IPO के बाद पूरी तरह से कम भुगतान वाली इक्विटी पूंजी को देते हैं, तो आस्किंग प्राइस 64.65 के प्राइस-टू-अर्निंग (P/E) रेश्यो से मेल खाता है। FY24 में कमाई के आधार पर P/E रेश्यो बढ़कर 130.87 हो गया है, जो दर्शाता है कि आईपीओ का प्राइस एग्रेसिव साइड पर है। ऐसे में लॉन्ग टर्म लिहाज से निवेश करने के इच्छुक निवेशक लक्ष्मी डेंटल आईपीओ को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Year ender: 2024 में Investors ने Share Market से कमाए 77 लाख 66 हजार करोड़, 2025 में आप कितना कमाएंगे? पढ़ें…

Video : देखें, 2024 के ‘सुपर फ्लॉप’ IPOs

Fitch Ratings की ‘India Corporates Credit Trends: January 2025’ रिपोर्ट जारी, Infra, Oil & Gas, Steel & Engineering, IT, Power हर सेक्टर पर पूरे साल का एनालिसिस…पढ़ें विस्तार से

First Published - January 15, 2025 | 7:35 PM IST

संबंधित पोस्ट