facebookmetapixel
SME शेयर मामले में 26 लोगों पर सेबी की पाबंदी, ₹1.85 करोड़ का जुर्माना लगायाRupee vs Dollar: कंपनियों की डॉलर मांग से रुपये में कमजोरी, 89.97 प्रति डॉलर पर बंदGold-Silver Price: 2026 में सोने की मजबूत शुरुआत, रिकॉर्ड तेजी के बाद चांदी फिसलीतंबाकू कंपनियों पर नए टैक्स की चोट, आईटीसी और गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में भारी गिरावटम्युचुअल फंड AUM ग्रोथ लगातार तीसरे साल भी 20% से ऊपर रहने की संभावना2025 में भारती ग्रुप का MCap सबसे ज्यादा बढ़ा, परिवार की अगुआई वाला देश का तीसरा सबसे बड़ा कारोबारी घराना बनावित्त मंत्रालय का बड़ा कदम: तंबाकू-सिगरेट पर 1 फरवरी से बढ़ेगा शुल्कAuto Sales December: कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, ऑटो कंपनियों ने बेच डालें 4 लाख से ज्यादा वाहनकंपस इंडिया अब ट्रैवल रिटेल में तलाश रही मौके, GCC पर बरकरार रहेगा फोकसलैब में तैयार हीरे की बढ़ रही चमक, टाइटन की एंट्री और बढ़ती फंडिंग से सेक्टर को मिला बड़ा बूस्ट

Kay Cee Energy IPO: अगले हफ्ते खुलेगा Kay Cee Energy का IPO, दावं लगाने से पहले चेक कर लें जरुरी डिटेल्स

Kay Cee Energy के आईपीओ का लॉट साइज 2,000 शेयर हैं। इसके लिए निवेशक मिनिमम 2000 शेयरों के लिए और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं।

Last Updated- December 22, 2023 | 6:07 PM IST
Mobikwik IPO

Kay Cee Energy & Infra Limited IPO: के सी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए गुरुवार यानी 28 दिसंबर को खुलेगा और यह मंगलवार 2 जनवरी को बंद होगा। के सी एनर्जी एंड इंफ्रा ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 51 से 54 रुपए के बीच तय किया गया है।

के सी एनर्जी एंड इंफ्रा के आईपीओ का लॉट साइज 2,000 शेयर हैं। इसके लिए निवेशक मिनिमम 2000 शेयरों के लिए और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं।

फ्लोर प्राइस 10 रुपये के फेस वेल्यू का 5.1 गुना है और कैप मूल्य इक्विटी शेयरों के फेस वेल्यू का 5.4 गुना है। के सी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड आईपीओ के लिए एंकर निवेशकों को अलॉटमेंट 27 दिसंबर को होगा।

किस क्ष्रेणी के लिए कितना रिजर्व

के सी एनर्जी एंड इंफ्रा आईपीओ ने सार्वजनिक निर्गम में Qualified Institutional Buyers (QIB) के लिए 50 प्रतिशत, Non Institutional Investors (NII) के लिए 15 प्रतिशत और ऑफर का 35 प्रतिशत रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित है। मार्केट मेकर हिस्से में 1,90,000 इक्विटी शेयर या इश्यू का 6.44 प्रतिशत शामिल है।

क्या करती है Kay Cee Energy and Infra Limited ?

के सी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड पावर ट्रांसमिशन और वितरण नेटवर्क के निर्माण और कमीशनिंग के लिए सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (RRVPNL) जैसे सरकारी संगठनों के लिए इंजीनियरिंग, खरीद और कंस्ट्रक्शन (EPC) परियोजनाएं संभालती हैं।

31 मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष और 31 मार्च 2022 के बीच के सी एनर्जी एंड इंफ्रा के रेवेन्यू में 22.33 प्रतिशत और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में 77.62 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

के सी एनर्जी एंड इंफ्रा के आईपीओ को ग्रे मार्केट में कैसा रेस्पांस ?

इन्वेस्टरगेन.कॉम के अनुसार, के सी एनर्जी एंड इंफ्रा के आईपीओ का जीएमपी या ग्रे मार्केट प्रीमियम 30 प्लस है। यह दर्शाता है कि के सी एनर्जी और इंफ्रा के शेयर की कीमत ग्रे मार्केट में 30 के प्रीमियम पर कारोबार कर रही थी।

आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एन्ड और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए के सी एनर्जी एंड इंफ्रा शेयर की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 84 रुपये हो सकती है, जो आईपीओ प्राइस बैंड 54 रुपये से 55.56 प्रतिशत ज्यादा है।

First Published - December 22, 2023 | 6:07 PM IST

संबंधित पोस्ट