facebookmetapixel
Stock market holiday: क्या बुधवार को शेयर बाजार बंद रहेगा? BSE-NSE पर ट्रेडिंग होगी या नहींआपने भी की दिवाली शॉपिंग? जानें Amazon-Flipkart पर किस चीज की हुई सबसे ज्यादा खरीदारीआपके फेंके हुए मोबाइल से बनेंगे देश के इलेक्ट्रिक वाहन! सरकार का नया प्लान चौंकाएगाH1B visa fee: ‘स्टेटस’ बदलवाने पर नहीं लगेगा शुल्कसाने ताकाइची जापान की पहली महिला पीएम, शिगेरु इशिबा का स्थान लियासंवत 2081 में व्यापार पर टकराव से रुपये पर आया दबाव, 4.36% तक टूटासंवत 2082 में दर कटौती और व्यापार वार्ता से तय होगी रुपये व बॉन्ड की चालसरकार के उपायों से बल, बैंकों के ऋण वितरण में दूसरी छमाही में दिखेगी रफ्तारदीवाली पर बिक्री 5.40 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर, स्वदेशी वस्तुओं की मांग ज्यादामुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स व निफ्टी लगातार 8वें साल लाभ में रहे, आगे भी तेजी के आसार

Groww IPO: ग्रो को SEBI से मिली IPO की मंजूरी, 1 अरब डॉलर जुटाने को तैयार

Groww IPO: इस आईपीओ के जरिए स्टॉक ब्रोकिंग और म्युचुअल फंड इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म की वैल्यूएशन 7-8 अरब डॉलर आंकी जा रही है।

Last Updated- August 28, 2025 | 9:01 PM IST
Groww IPO

Groww IPO: इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म ग्रो (Groww) को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से अपने आईपीओ लाने की मंजूरी मिल गई है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी लगभग 1 अरब डॉलर जुटाने की योजना बना रही है। यह जानकारी मामले से जुड़े सूत्रों ने दी। यह आईपीओ भारतीय कैपिटल मार्केट कंपनी द्वारा प्राइमरी मार्केट में अब तक की सबसे बड़ी फंड रेजिंग होगी।

Groww की वैल्यूएशन 7-8 अरब डॉलर

इस आईपीओ के जरिए स्टॉक ब्रोकिंग और म्युचुअल फंड इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म की वैल्यूएशन 7-8 अरब डॉलर आंकी जा रही है। जून में, कंपनी ने GIC और ICONIQ Capital से 20.23 करोड़ डॉलर जुटाए थे, तब इसकी वैल्यूएशन 7 अरब डॉलर थी।

कंपनी ने 26 मई को गोपनीय रूप से आईपीओ की मंजूरी के लिए फाइलिंग की थी। गोपनीय फाइलिंग कंपनियों को यह सुविधा देती है कि वे अपने आईपीओ दस्तावेज जनता के सामने रखे बिना ही रेगुलेटर की टिप्पणियां प्राप्त कर सकें।

Also Read: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए FY25 रहा खास, BlackRock से की पार्टनरशिप; AI और डेटा इंजन से नई उड़ान

Groww भारत का सबसे बड़ा स्टॉक ब्रोकर

Groww की स्थापना 2016 में हुई थी। यह भारत का सबसे बड़ा स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म है और इसके 1.26 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं। यह म्युचुअल फंड निवेश के लिए भी सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप है।

कंपनी ने मई 2025 में वेल्थ मैनेजमेंट स्पेस में कदम रखा। इसके लिए उसने वेल्थटेक स्टार्टअप फिस्डोम (Fisdom) को 15 करोड़ डॉलर की कैश डील में खरीदा।

Groww की फाइनेंशियल हेल्थ

सूत्रों के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 1,818 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया जो पिछले वर्ष की तुलना में तीन गुना अधिक है। इस दौरान कंपनी की रेवेन्यू से आय 4,056 करोड़ रुपये रही।

खबर लिखे जाने के समय तक Groww को भेजे गए संदेशों का कोई जवाब नहीं मिला।

पिछले साल नवंबर में, Groww ने अपनी कंपनी का पता अमेरिका से भारत में शिफ्ट किया। इसका मकसद था कि कंपनी घरेलू स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट हो सके। Groww को Tiger Global, Peak XV Partners, और Ribbit Capital जैसे बड़े निवेशकों का समर्थन प्राप्त है।

First Published - August 28, 2025 | 8:55 PM IST

संबंधित पोस्ट