facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Ather Energy IPO Listing: ₹328 पर लिस्ट हुए शेयर, निवेशकों को हर शेयर मिला ₹7 का फायदा

एथर एनर्जी आईपीओ वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) का पहला मेनलाइन सेगमेंट आईपीओ है। ₹2,981.06 करोड़ की पेशकश के लिए आईपीओ को निवेशकों से ठंडा रिस्पांस मिला।

Last Updated- May 06, 2025 | 10:38 AM IST
Saatvik Green Energy IPO

Ather Energy IPO Listing: ईवी स्कूटर (EV) बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी आईपीओ के शेयर मंगलवार (6 मई) को शेयर बाजार में कमजोर रिटर्न के साथ लिस्ट हो गए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर एथर एनर्जी के शेयर 328 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए। यह आईपीओ के इसके इश्यू प्राइस 321 रुपये की तुलना में 7 रुपये या 2.18 प्रतिशत का प्रीमियम दर्शाता है। वहीं, बीएसई (BSE) पर कंपनी के शेयर 326.05 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो इश्यू प्राइस से ₹5.05 या 1.57 प्रतिशत का मामूली प्रीमियम है।

एथर एनर्जी की आईपीओ लिस्टिंग ग्रे मार्केट की उम्मीदों से कम रही। लिस्टिंग से पहले एथर एनर्जी के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में करीब 335 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड हो रहे थे, जो इश्यू प्राइस से ₹14 या 4.36 प्रतिशत का प्रीमियम दर्शाता है।

Also Read: Stock Market Open: ग्रीन ओपनिंग के बाद लाल निशान में फिसला बाजार, सेंसेक्स 60 अंक टूटा; निफ्टी 24,450 के नीचे

Ather Energy IPO Details

एथर एनर्जी आईपीओ वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) का पहला मेनलाइन सेगमेंट आईपीओ है। ₹2,981.06 करोड़ की पेशकश के लिए आईपीओ को निवेशकों से ठंडा रिस्पांस मिला। पब्लिक इश्यू को कुल मिलाकर 1.50 गुना सब्सक्राइब किया गया। आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए 28 अप्रैल को खुला यह और 30 अप्रैल को बंद हो गया। एथर एनर्जी आईपीओ को सब्सक्राइब करने के तीसरे दिन 74 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला। जबकि पहले दिन इश्यू को 19 प्रतिशत और दूसरे दिन 30 फीसदी सब्सक्राइब किया गया था। इस तरह आईपीओ को टोटल 1.50 गुना सब्सक्राइब किया गया।

रिटेल निवेशकों की श्रेणी में यह सबसे ज्यादा 1.89 गुना सब्सक्राइब हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) श्रेणी में 1.76 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) श्रेणी में आईपीओ को 69 प्रतिशत ही सब्सक्राइब किया गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, एथर एनर्जी आईपीओ को कुल मिलाकर 7,67,49,068 इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। जबकि बिक्री के लिए 5,33,63,160 शेयर रखे गए थे।

Ather Energy IPO डिटेल्स
प्राइस बैंड (₹) ₹304 – ₹321
इश्यू साइज ₹2,980.76 करोड़
लॉट साइज 46 शेयर
इश्यू ओपन होने की तारीख 28 अप्रैल 2025
इश्यू बंद होने की तारीख 30 अप्रैल 2025
लीड मैनेजर एक्सिस कैपिटल, HSBC, JM फाइनेंशियल्स, नोमुरा
रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
लिस्टिंग की तारीख 6 मई 2025
लिस्टिंग एक्सचेंज बीएसई, एनएसई

 

First Published - May 6, 2025 | 10:32 AM IST

संबंधित पोस्ट