Categories: बाजार

अगले हफ्ते गुलजार होगा आईपीओ बाजार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 3:47 AM IST

अगले हफ्ते चार कंपनियां आरंभिक सार्वजनिक निर्गम पेश करेंगी, जिसके जरिए कुल मिलाकर 8,800 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे। इस तरह से तीन महीने के अंतराल के बाद अगला हफ्ता आईपीओ के लिहाज से व्यस्त रहेगा। शुक्रवार को हैदराबाद की डोडला डेरी और कृष्णा इंस्टिट््यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने क्रमश: 520 करोड़ रुपये व 2,144 करोड़ रुपये के आईपीओ की घोषणा की, जो बुधवार से शुक्रवार के बीच खुला रहेगा। इससे पहले धातु उत्पादक कंपनी श्याम मेटलिक्स ऐंड एनर्जी ने 909 करोड़ रुपये के आईपीओ और वाहन कलपुर्जा निर्माता सोना बीएलडब्ल्यू प्रीसिजन फोर्जिंग्स ने 6,250 करोड़ ररुपये के आईपीओ की घोषणा की थी, जो सोमवार से बुधवार तक खुला रहेगा।
मार्च में छह कंपनियों ने एक हफ्ते में अपने-अपने आईपीओ उतारे थे। उनमें कल्याण ज्वैलर्स, नजारा टेक्नोलॉजिज और सूर्योदय स्मॉल फाइनैंंस बैंक शामिल हैं। हालांकि इन कंपनियों की तरफ से जुटाई गई कुल रकम महज 4,500 करोड़ रुपये थी।
बाजार में पेश हुआ आखिरी आईपीओ रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स का था, जो अप्रैल में आया था। ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाली कोरोना महामारी की दूसरी लहर से पैदा हुई अनिश्चितता ने कंपनियों के आईपीओ की योजना पर विराम लगा दिया था। हालांकि मई के बाद से द्वितीयक बाजार की मजबूत रफ्तार ने कंपनियों व बैंकरों को आईपीओ बाजार में उतरने का भरोसा पैदा किया है।
निवेश बैंकरों ने कहा कि अगले तीन-चार हफ्तों में कई आईपीओ पेश हो सकते हैं। बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि कई आईपीओ पेश होने से द्वितीयक बाजार के प्रदर्शन पर असर दिख सकता है क्योंकि इस वजह से नकदी कम हो सकती है।
एक विश्लेषक ने कहा, विगत में हम देख चुके हैं कि प्राथमिक बाजार में खासी गतिविधियोंं के दौरान द्वितीयक बाजार पर दबाव आ गया था। ट्रेडरों को सतर्कता के साथ आगे बढऩे की दरकार है। साथ ही धनाढ्य निवेशक (एचएनआई) को सभी आईपीओ में आवेदन करने में मुश्किल होगी क्योंकि ये आईपीओ एक साथ बाजार में पेश हो रहे हैं।
डोडला डेरी ने कीमत दायरा 421 से 428 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का मूल्यांकन 2,546 करोड़ रुपये होगा। दक्षिण भारतीय बाजार पर केंद्रित एकीकृत डेरी कंपनी 50 करोड़ रुपये की नई पूंजी जुटाने पर विचार कर रही है जबकि करीब 470 करोड़ रुपये द्वितीयक बिक्री से जुटाए जाएंगे।
यह कंपनी भारत की अग्रणी डेरी फर्म है और 31 मार्च को इसकी औसत दूध खरीद रोजाना 10.3 लाख लीटर थी। कंपनी ताजा दूध, घी, मक्खन, दही और पनीर की बिक्री डोडला डेरी, डोडला और केसी प्लस ब्रांड के तहत करती है। इस बीच, आंध्र व तेलंगाना में देश के सबसे बड़े कॉरपोरेट हेल्थकेयर ग्रुप में से एक कृष्णा इंस्टिट््यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने अपने आईपीओ का कीमत दायरा 815-825 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 6,602 करोड़ रुपये होगा। यह कंपनी 200 करोड़ रुपये की नई पूंजी जुटाएगी जबकि 1,900 करोड़ रुपये से ज्यादा की द्वितीयक शेयर बिक्री होगी।

First Published : June 11, 2021 | 8:55 PM IST