Categories: बाजार

एलआईसी पर फिदा निवेशक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 7:16 PM IST

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के देश में अब तिक के सबसे बड़े आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के दूसरे दिन ही पूरा आवेदन मिल गया। हालांकि निर्गम सोमवार तक खुला रहेगा। अभी तक एलआईसी आईपीओ को 20,744 करोड़ रुपये मूल्य की बोलियां मिली हैं, जिनमें 5,627 करोड़ रुपये एंकर निवेशकों से जुटाई गई राशि भी शामिल है। छोटे निवेशकों ने आईपीओ में 12,000 करोड़ रुपये से अधिक का दांव लगाया है। सूत्रों ने कहा कि देश भर से 36 लाख व्यक्तिगत निवेशकों ने इसमें प्रतिभागिता की और कुल आवेदनों की संख्या रिकॉर्ड 1 करोड़ तक पहुंच सकती है।
दूसरे दिन की समाप्ति तक पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित शेयरों के लिए तीन गुना से ज्यादा बोलियां आईं, वहीं कर्मचारियों के लिए रखे गए शेयरों के लिए 2.22 गुना आवेदन प्राप्त हुए। खुदरा श्रेणी में 93 फीसदी बोलियां मिलीं। पात्र संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित हिस्से के लिए 40 फीसदी और धनाढ्य श्रेणी (एचएनआई) में 47 फीसदी बोलियां मिलीं। हालांकि इन दोनों श्रेणियों मेंं अधिकांश बोलियां निर्गम के अंतिम दिन आती हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रीपो दर में 40 आधार अंक का इजाफा करने से शेयर बाजार में भारी उथल-पुथल के बीच एलआईसी का आईपीओ आया है और उसे लेकर निवेशकों की प्रतिक्रिया जबरदस्त रही है। विदेशी निवेशकों ने आईपीओ के लिए अभी तक बामुश्किल ही कोई बोली लगाई है। बाजार के भागीदारों का कहना है कि एलआईसी के मजबूत ब्रांड और पॉलिसीधारकों एवं खुदरा निवेशकों को अतिरिक्त छूट से भी पहली बार निवेश करने वाले निवेशकों का उत्साह आईपीओ को लेकर बढ़ा है। सरकार ने एलआईसी निर्गम का मूल्य दायरा 902 से 949 रुपये प्रति शेयर तय किया है और खुदरा निवेशकों को प्रति शेयर 45 रुपये तथा पॉलिसीधारकों को 60 रुपये की छूट देने की घोषणा की है। ऊपरी मूल्य दायरे के अनुसार एलआईसी का बाजार पूंजीकरण 6 लाख करोड़ रुपये होगा और यह देश की पांचवीं सबसे मूल्यवान कंपनी होगी। एलआईसी का अंतर्निहित मूल्य 5.4 लाख करोड़ रुपये आंका गया था।

First Published : May 6, 2022 | 12:36 AM IST