बाजार

INR vs USD: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे बढ़कर 80.92 पर पहुंचा

Published by
भाषा
Last Updated- January 23, 2023 | 11:39 AM IST

विदेशी बाजारों में अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के चलते सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की बढ़त के साथ, दो महीने में पहली बार 80 के स्तर पर आया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और घरेलू शेयर बाजारों के लाभ में जाने से भी घरेलू मुद्रा को समर्थन मिला।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 80.92 पर खुला। इसका पिछला बंद भाव 81.17 था। शुरुआती सौदों में यह 81.02 से 80.88 के दायरे में कारोबार कर रहा था। रुपया सोमवार सुबह 80.98 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 19 पैसे की बढ़त दर्शाता है।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 101.65 पर आ गया। वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.52 फीसदी गिरकर 87.17 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

First Published : January 23, 2023 | 11:36 AM IST