Categories: बाजार

अगले तीन सालों में आईएनजी की परिसंपत्ति होगी पांच गुनी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 8:48 PM IST

आईएनजी समूह को अपने बहु-प्रबंधक उत्पादों के अंतगर्त आने वाली परिसंपत्तियों के अगले तीन साल के भीतर पांच गुना यानी कुल 50 अरब रुपये की होने की उम्मीद है।


कंपनी के घरेलू फंड विभाग के सीईओ विनीत वोहरा के मुताबिक कंपनी ने इस नतीजे को पाने के लिए 2006 में भारत में रणनीति आरंभ की थी और अब भारत एवं एशिया प्रशांत क्षेत्र में कुल 10 अरब रुपये का निवेश आधार है। इतना ही नही बल्कि यूरोप एवं मध्य-पूर्व के देश भी निवेश करने को लेकर उत्सुक हैं।

बकौल वोहरा इस क्षेत्र की संभावनाओं को देखते हुए हम अगले तीन सालों के भीतर परिसंपत्तियों के पांच गुना होने की उम्मीद कर सकते हैं। मालूम रहे कि आईएनजी अपने ऑप्टीमिक्स विभाग के अंतर्गत वैश्विक स्तर पर कुल 10 अरब डॉलर का प्रबंधन करता है। यह बहु-प्रबंधक रणनीतियों वाले किस्म के फंड मसलन फंड ऑफ फंड प्रस्तावित करता है।

इसके तहत आने वाले फंडों के पोर्टफोलियो का प्रबंधन कई प्रबंधकों के द्वारा किया जाता है। इस प्रकार ऐसे फंड उन निवेशकों के द्वारा ज्यादा पसंद किए जाते हैं जो जोखिमों से बचना एवं सरलता चाहते हैं। वोहरा आगे कहते हैं कि हम इस साल के अंत तक 2-4 और प्रबंधक उत्पाद लांच करने जा रहे हैं।

वोहरा तर्क देते हैं कि ऐसे फंडों के प्रति दिलचस्पी महसूस की जा सकती है क्योंकि भारत के बाजार में अभी उतार-चढाव का माहौल है जबकि घरेलू फंड उद्योग खासे जटिल हैं लिहाजा खुदरा निवेशकों को ऐसे माहौल में कोई भी फैसला ले पाना खासा मुश्किल होता है।

First Published : September 12, 2008 | 11:22 PM IST