बाजार

‘भारत एशिया-प्रशांत क्षेत्र में पसंदीदा बाजार’

फंड मैनेजरों में से 42 प्रतिशत ने जापान (39 प्रतिशत ने पसंद किया), चीन (6 प्रतिशत) और सिंगापुर (3 प्रतिशत) जैसे अन्य क्षेत्रों की तुलना में भारत को प्राथमिकता दी।

Published by
पुनीत वाधवा   
Last Updated- May 14, 2025 | 11:50 PM IST

बोफा सिक्योरिटीज द्वारा हाल में किए गए एक फंड मैनेजर सर्वे (एफएमएस) से पता चला है कि एशिया प्रशांत (एशिया पैक) क्षेत्र में भारतीय शेयर बाजार सबसे ज्यादा पसंदीदा हैं। सर्वेक्षण में शामिल फंड मैनेजरों में से 42 प्रतिशत ने जापान (39 प्रतिशत ने पसंद किया), चीन (6 प्रतिशत) और सिंगापुर (3 प्रतिशत) जैसे अन्य क्षेत्रों की तुलना में भारत को प्राथमिकता दी।

बोफा सिक्योरिटीज के सर्वे से पता चला है, ‘भारत बेहद पसंदीदा बाजार के तौर पर उभरा है, जिसे टैरिफ प्रभाव के बाद आपूर्ति श्रृंखला के पुनर्गठन का संभावित लाभार्थी माना गया है। जापान ने शीर्ष स्थान खो दिया है, जबकि चीन पिछले महीने के सबसे निचले स्थान से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं, थाईलैंड सबसे कम पसंदीदा बाजार बना हुआ है।’

बोफा सिक्योरिटीज ने कहा कि भारत में बुनियादी ढांचा और खपत प्रमुख थीम बने हुए हैं जिन पर निवेशक गहरी नजर रख रहे हैं।

बोफा सिक्योरिटीज ने कहा है कि सर्वे में 522 अरब डॉलर की एयूएम के साथ 208 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 458 अरब डॉलर की एयूएम के साथ 174 प्रतिभागियों ने वैश्विक एफएमएस सवालों का जवाब दिया और 234 अरब डॉलर एयूएम वाले 109 प्रतिभागियों ने 2 मई से 8 मई 2025 के बीच क्षेत्रीय एफएमएस सवालों के जवाब दिए।

आर्थिक विकास परिदृश्य

आर्थिक वृद्धि के परिदृश्य में आए बदलाव से एशिया प्रशांत क्षेत्र के लिए बाजार में अनुकूल रिटर्न की उम्मीदें बढ़ गई हैं। हालांकि, 58 प्रतिशत लोगों को अभी भी आय में मंदी की आशंका है, लेकिन यह पिछले महीने के 78 प्रतिशत की तुलना में हालात में सुधार का संकेत है। इसके अलावा, आय अनुमान पिछले महीने की तुलना में ज्यदा आशावादी नहीं दिखे हैं, जिससे भविष्य में इसमें वृद्धि की गुंजाइश बरकरार है।

मौजूदा समय में, कुल 59 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कमजोर वैश्विक अर्थव्यवस्था की आशंका जताई है, जो पिछले महीने के सर्वाधिक निराशावादी 82 प्रतिशत के अनुमान की तुलना में बड़ा सुधार है, जबकि कुल 77 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कमजोर एशियाई अर्थव्यवस्था की आशंका जताई है, जबकि पिछले महीने यह आंकड़ा 89 प्रतिशत था।

चीन का बढ़ता आकर्षण

बोफा सिक्योरिटीज ने कहा है कि निवेशक चीन की तरफ आकर्षित हो रहे हैं और सिर्फ 16 प्रतिशत निवेशक अन्य बाजारों में अवसर तलाश रहे हैं, जबकि पिछले महीने यह आंकड़ा 26 प्रतिशत था।

इसके अलावा, 10 प्रतिशत ने बताया कि उन्होंने चीन में पूरी तरह से निवेश किया हुआ है। यह बताना जरूरी है कि सर्वेक्षण 8 मई को जिनेवा में अमेरिका-चीन बैठक से पहले पूरा हुआ था, जिसके बाद टैरिफ में कमी के बारे में एक त्वरित घोषणा की गई थी।

एशिया एक्स-जापान पोर्टफोलियो में फंड मैनेजर्स दूरसंचार और सॉफ्टवेयर पर ओवरवेट हैं, जबकि ऊर्जा, मैटेरियल और कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी (रिटेलिंग/ई-कॉमर्स को छोड़कर) से परहेज कर रहे हैं।  बोफा का कहना है कि सेमीकंडक्टर क्षेत्र पर परिदृश्य अप्रैल के मुकाबले सुधरा है।

First Published : May 14, 2025 | 10:58 PM IST