facebookmetapixel
E20 पेट्रोल सेफ, लेकिन इसके इस्तेमाल से घट सकता है माइलेज और एक्सेलेरेशन : महिंद्रा ऑटो CEOFlexi Cap Funds का जलवा, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख से ज्यादा; हर साल मिला 29% तक रिटर्नTerm Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेटJ&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटर

Holi 2025: Restaurant Stocks फोकस में, 26% तक रिटर्न का मौका! चेक करें टेक्निकल चार्ट

होली 2025 के लंबे वीकेंड पर रेस्तरां से जुड़ी कंपनियों के शेयरों का हाल

Last Updated- March 13, 2025 | 3:27 PM IST
Pizza

भारत में शेयर बाजार (बीएसई और एनएसई) 14 मार्च को होली के अवसर पर बंद रहेगा। ऐसे में निवेशकों को एक लंबा वीकेंड मिलेगा, क्योंकि यह त्योहार शुक्रवार को पड़ रहा है। आमतौर पर, वीकेंड पर लोग खाने-पीने, शॉपिंग और मनोरंजन पर ज्यादा खर्च करते हैं। रेस्तरां और फूड जॉइंट्स पर भी इस दौरान भीड़ बढ़ जाती है। होली के इस लंबे वीकेंड पर भी यही ट्रेंड देखने को मिल सकता है। इस मौके पर, आइए जानते हैं बीएसई और एनएसई पर लिस्टेड प्रमुख रेस्तरां कंपनियों के शेयरों का हाल।

1. Jubilant Foodworks

करंट प्राइस: ₹609
अपसाइड की संभावना: 26.4%
सपोर्ट लेवल: ₹580, ₹571
रेजिस्टेंस लेवल: ₹635, ₹650, ₹680, ₹730

Jubilant Foodworks के शेयरों के लिए ₹580 एक अहम सपोर्ट लेवल है। यदि यह लेवल टूटता है, तो शेयर ₹571 तक गिर सकता है। हालांकि, लॉन्ग-टर्म चार्ट पर स्टॉक मजबूत बना हुआ है और ₹770 तक जाने की संभावना है। बीच में इसे ₹635, ₹650, ₹680 और ₹730 के स्तरों पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।  CLICK HERE FOR THE CHART

2. Westlife Foodworld

करंट प्राइस: ₹683
अपसाइड की संभावना: 15.7%
सपोर्ट लेवल: ₹668
रेजिस्टेंस लेवल: ₹713, ₹750, ₹760

Westlife Foodworld का स्टॉक ₹668 के सपोर्ट लेवल के करीब कारोबार कर रहा है। यदि यह इस स्तर से ऊपर बना रहता है, तो यह उछल सकता है। ₹713 के ऊपर टिकने पर, यह ₹790 तक जा सकता है। बीच में ₹750 और ₹760 पर कुछ रेजिस्टेंस आ सकते हैं। CLICK HERE FOR THE CHART

3. Sapphire Foods India

करंट प्राइस: ₹305
अपसाइड की संभावना: 14.8%
सपोर्ट लेवल: ₹299, ₹275
रेजिस्टेंस लेवल: ₹322, ₹337

Sapphire Foods का स्टॉक अपने 100-वीकली मूविंग एवरेज (100-WMA) यानी ₹299 के सपोर्ट पर ट्रेड कर रहा है। यह एक मजबूत सपोर्ट माना जा रहा है। इसके नीचे गिरने पर ₹275 तक जा सकता है। ऊपर की ओर, यदि यह ₹322 के ऊपर ट्रेड करता है, तो ₹350 तक पहुंच सकता है। CLICK HERE FOR THE CHART

4. Devyani International

करंट प्राइस: ₹154
गिरावट की आशंका: 9.7%
सपोर्ट लेवल: ₹151, ₹146
रेजिस्टेंस लेवल: ₹160, ₹166

Devyani International के शेयर डाउनसाइड ब्रेकआउट के करीब हैं। यदि यह ₹157 के नीचे बंद होता है, तो यह ₹139 तक गिर सकता है। फिलहाल, स्टॉक के लिए ₹151 और ₹146 अहम सपोर्ट हैं। ऊपर की ओर, इसे ₹160 और ₹166 पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। CLICK HERE FOR THE CHART

5. Restaurant Brands Asia (RBA)

करंट प्राइस: ₹61.70
गिरावट की आशंका: 18.5%
सपोर्ट लेवल: ₹56.90
रेजिस्टेंस लेवल: ₹64.70, ₹66.30, ₹68.60

RBA का स्टॉक लगातार लोअर-हाई और लोअर-लो बना रहा है, जिससे इसका रुझान कमजोर दिख रहा है। जब तक यह ₹64.20 के नीचे है, तब तक नेगेटिव ट्रेंड बना रहेगा। फिलहाल, स्टॉक रिकॉर्ड लो स्तरों पर है और ₹50.30 तक गिर सकता है, हालांकि ₹56.90 पर कुछ सपोर्ट मिल सकता है। CLICK HERE FOR THE CHART

First Published - March 13, 2025 | 3:22 PM IST

संबंधित पोस्ट