बाजार

गोदावरी बायोरिफाइनरीज का IPO दूसरे दिन 54% सब्सक्राइब, खुदरा निवेशकों से 96% बोली

गोदावरी बायोरिफाइनरीज के 555 करोड़ रुपये के IPO को खुदरा निवेशकों से मजबूत समर्थन मिला, एंकर निवेशकों से पहले ही 166 करोड़ रुपये जुटाए गए।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 24, 2024 | 10:03 PM IST

गोदावरी बायोरिफाइनरीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गुरुवार को दूसरे दिन तक 54 फीसदी आवेदन मिले। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, आरंभिक शेयर बिक्री के लिए रखे गए 1,12,74,739 शेयरों के मुकाबले 60,89,832 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के खंड को 96 फीसदी बोली मिली जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 26 फीसदी। गोदावरी बायोरिफाइनरीज लिमिटेड ने निर्गम खुलने से पहले एंकर निवेशकों से 166 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

आईपीओ में 325 करोड़ रुपये मूल्य के नए इक्विटी शेयर और प्रवर्तकों एवं एक निवेशक की तरफ से 230 करोड़ रुपये मूल्य तक के 65.27 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है। इस तरह आईपीओ का कुल आकार 555 करोड़ रुपये है। पेशकश के लिए मूल्य दायरा 334-352 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। नए निर्गम से प्राप्त 240 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज भुगतान के लिए किया जाएगा।

First Published : October 24, 2024 | 10:03 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)