कोविड-19 महामारी के कारण 2020 में वैश्विक कर्ज 32 लाख करोड़ डॉलर बढ़कर 290.6 लाख करोड़ डॉलर हो गया है। इसमें सरकार और गैर वित्तीय कॉर्पोरेट कर्ज शामिल है।
मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विसेज की हाल की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 2021 में भी वृद्धि जारी रहेगी। उत्पादकता में वृद्धि में गिरावट के साथ ऐसा माना जा रहा है कि कर सततता को लेकर मध्यावधि चुनौतियां बनी रहेंगी और अफ्रीका व कैरेबियाई इलाके उभरते बाजारों सबसे ज्यादा भेद्य इलाके होंगे।
मूडीज ने कहा, ‘चूक बढऩे के बावजूद नीतिगत समर्थन से उभरते बाजारों में कर्ज संकट से बचा जा सकता है। लेकिन महामारी और उसके बाद की कर्ज भुगतान की क्षमता को लेकर चुनौतियां रहेंगी। वहीं विकसित अर्थव्यवस्थाओं में ज्यादा राजकोषीय संभावनाएं रहती हैं, लेकिन उन्हें उत्पादकता और भौगोलिक चुनौतियों से जूझना पड़ेगा।’