facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

Gala Precision Engineering IPO: प्रेसिजन कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी का आज खुलेगा आईपीओ, सब्सक्रिप्शन से पहले जान लें ये जरूरी बातें

Gala Precision Engineering IPO: गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 240 रुपये है।

Last Updated- September 02, 2024 | 9:47 AM IST
Boom in global IPO market, companies raised $65 billion by August; India won in Asia Pacific region ग्लोबल IPO मार्केट में उछाल, अगस्त तक कंपनियों ने जुटाएं 65 अरब डॉलर; भारत ने एशिया पैसिफिक रीजन में मारी बाजी

Gala Precision Engineering IPO: प्रिसिजन कंपोनेंट्स बनाने वाली महाराष्ट्र की कंपनी गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) सोमवार, 2 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। निवेशकों के पास इस आईपीओ पर दांव लगाने के लिए तीन दिन का समय है। आईपीओ बुधवार, 4 सितंबर को बंद हो जाएगा। कंपनी ने अपने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 503-529 रुपये तय किया है।

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग आईपीओ से जुटाएगी 167.93 करोड़ रुपये

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग आईपीओ में नए शेयर और मौजूदा शेयरधारकों से ऑफर फॉर सेल (OFS) दोनों शामिल है। यह एक बुक बिल्ट इश्यू है और कंपनी आईपीओ से प्राइस बैंड की ऊपरी सीमा पर लगभग 167.93 करोड़ रुपये जुटाएगी। आईपीओ के तहत कंपनी 25,58,416 नए इक्विटी शेयर जारी करेगी। वहीं, प्रमोटर ग्रुप और व्यक्तिगत शेयरधारकों द्वारा 6,16,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) शामिल है।

प्रमोटर विशनजी हर्षी गाला बेचेंगे 3,85,200 इक्विटी शेयर

OFS के तहत, प्रमोटर विशनजी हर्षी गाला मुख्य विक्रेता होंगे, जो 3,85,200 इक्विटी शेयरों को बेचने का इरादा रखते हैं। बाकी के 2,30,800 इक्विटी शेयर, किरीट विशनजी गाला (HUF), नयना गाला, सतीश कोटवानी, हेमलता धीरज शाह, धीरज नानचंद शाह, उर्मिल धीरज शाह और रूपा सुनील मेहता द्वारा बेचे जाएंगे। ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, प्रमोटर्स के पास कंपनी में 74.56 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि बाकी शेयर पब्लिक के पास हैं, जिसमें पूजा यूनिकेम LLP भी शामिल है।

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग आईपीओ का लॉट साइज

निवेशक कम से कम 28 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 28 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं। फ्लोर प्राइस इक्विटी शेयरों के अंकित मूल्य का 50.3 गुना है, और कैप मूल्य इक्विटी शेयरों के अंकित मूल्य का 52.9 गुना है।

Also read: Stock market today: शेयर बाजार में लगातार तेजी जारी, Sensex शुरुआती कारोबार में 222 अंक चढ़ा

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग आईपीओ की आवंटन और लिस्टिंग तिथि

संभावित रूप से, गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग आईपीओ के शेयरों का आवंटन गुरुवार, 5 सितंबर को फाइनल हो सकता है। कंपनी शुक्रवार, 6 सितंबर को रिफंड की प्रक्रिया शुरू करेगी, और उसी दिन रिफंड के बाद आवंटियों के डीमैट खातों में शेयर जमा कर दिए जाएंगे। गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग के शेयरों के सोमवार, 9 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होने की संभावना है।

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग आईपीओ का GMP

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 240 रुपये है। इन्वेस्टरगेन.कॉम के अनुसार, यह इंगित करता है कि गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग का शेयर मूल्य ग्रे मार्केट में 240 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था।

आईपीओ प्राइस बैंड की ऊपरी सीमा और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए, गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 760 रुपये प्रति शेयर रह सकती है। जो कि आईपीओ कीमत 529 रुपये से 45.37 प्रतिशत अधिक है।

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग आईपीओ के लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार

पीएल कैपिटल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है।

Also read: MSME क्रेडिट के लिए नया मॉडल लाने की तैयारी में सरकारी बैंक, कर्ज देने के लिए AI, ML जैसी तकनीक का उठाएंगे फायदा

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग आईपीओ से प्राप्त धन का क्या करेगी?

कंपनी आईपीओ से प्राप्त धन का उपयोग हेक्स बोल्ट और हाई-टेंसाइल फास्टनर्स के निर्माण के लिए तमिलनाडु के वल्लम-वडागल में एक नया प्लांट लगाने में करेगी। इसके अलावा, महाराष्ट्र के पालघर के वाडा में मशीनरी, प्लांट और उपकरण खरीदने के लिए आवश्यक पूंजीगत व्यय का खर्च, कंपनी के कुछ उधार लिए गए फंड्स को पूरी तरह या आंशिक रूप से चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करना चाहती है।

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग का काम क्या है?

महाराष्ट्र स्थित यह कंपनी डिस्क और स्ट्रिप स्प्रिंग्स (DSS), कॉइल और स्पाइरल स्प्रिंग्स (CSS) और विशेष फास्टनिंग सॉल्यूशंस (SFS) जैसे प्रेसिजन कंपोनेंट्स का निर्माण करती है। कंपनी इन उत्पादों की आपूर्ति ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEMs) को करती है। कंपनी के उत्पादों का उपयोग इलेक्ट्रिकल, ऑफ-हाईवे उपकरण, बुनियादी ढांचे और सामान्य इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों के साथ-साथ ऑटोमोटिव और रेलवे जैसे गतिशीलता क्षेत्रों में भी किया जाता है।

First Published - September 2, 2024 | 9:47 AM IST

संबंधित पोस्ट