बाजार

20% तक रिटर्न देने को तैयार Bank Stock, ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग; ग्रोथ स्ट्रैटेजी और घटते NPA से बढ़ा भरोसा

नए मैनेजमेंट की रणनीति, मजबूत डिपॉजिट बेस और बेहतर एसेट क्वालिटी के दम पर एक्सिस सिक्योरिटीज ने शेयर पर ₹240 का लक्ष्य दिया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 23, 2025 | 12:41 PM IST

एक्सिस सिक्योरिटीज ने फेडरल बैंक लिमिटेड पर अपनी ताजा रिपोर्ट में निवेशकों को BUY रेटिंग देने की सिफारिश की है। ब्रोकरेज का मानना है कि मौजूदा भाव ₹200 से शेयर बढ़कर ₹240 तक जा सकता है। यानी इसमें करीब 20% तक की बढ़त की संभावना है।

नया मैनेजमेंट और ‘प्रोजेक्ट ब्रेकथ्रू’

वित्त वर्ष 2025 फेडरल बैंक के लिए बदलाव का साल साबित हुआ। नए मैनेजिंग डायरेक्टर केवीएस मणियन के नेतृत्व में बैंक ने अपनी रणनीति बदली है। बैंक का लक्ष्य अगले 3 से 5 साल में देश के टॉप बैंकों में जगह बनाना है। इसके लिए बैंक ने ‘प्रोजेक्ट ब्रेकथ्रू’ शुरू किया है, जिसके तहत टिकाऊ और स्थिर ग्रोथ हासिल करने पर जोर दिया जा रहा है।

कारोबार और डिपॉजिट में दमदार ग्रोथ

फेडरल बैंक का क्रेडिट ग्रोथ वित्त वर्ष 2025 में 12% बढ़ा। इसमें लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (20%), गोल्ड फाइनेंस (21%), कमर्शियल व्हीकल और इक्विपमेंट (35%) और कमर्शियल बैंकिंग (27%) का बड़ा योगदान रहा। जमा (डिपॉजिट) में भी 12% की बढ़त दर्ज हुई। करेंट अकाउंट डिपॉजिट 34% और CASA डिपॉजिट 16% बढ़े। इसके चलते बैंक का CASA रेश्यो 29.4% से बढ़कर 30.5% पर पहुंच गया। यह बैंक की मजबूत जमा क्षमता को दिखाता है।

वित्तीय नतीजे: मुनाफे में बढ़त

बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में 14% की वृद्धि हुई। नॉन-इंटरेस्ट इनकम में भी 23% का इजाफा हुआ। ऑपरेटिंग प्रॉफिट (PPOP) में 18% की मजबूती दर्ज की गई। हालांकि, क्रेडिट कॉस्ट बढ़कर 38 बेसिस प्वाइंट तक पहुंची, लेकिन इसके जरिए बैंक ने अपने एनपीए प्रावधान को और मजबूत किया। नतीजतन, वित्त वर्ष 2025 में फेडरल बैंक का शुद्ध मुनाफा 9% बढ़ा।

एसेट क्वालिटी में सुधार

रिपोर्ट बताती है कि बैंक की एसेट क्वालिटी बेहतर बनी हुई है। स्लिपेज रेश्यो घटकर 0.8% हो गया, जबकि सकल एनपीए (GNPA) 2.13% से घटकर 1.84% और शुद्ध एनपीए (NNPA) 0.60% से घटकर 0.44% पर आ गया। माइक्रोफाइनेंस सेक्टर में चुनौतियों के बावजूद बैंक ने स्थिति को नियंत्रण में रखा।

शाखाओं का विस्तार और पूंजी की स्थिति

फेडरल बैंक ने बीते साल 85 नई शाखाएं खोलीं, जिससे उसकी कुल शाखाओं की संख्या बढ़कर 1,589 हो गई। बैंक दक्षिण भारत में अपनी पकड़ और मजबूत कर रहा है और साथ ही पश्चिम, उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में भी तेजी से विस्तार कर रहा है। पूंजी के मामले में भी बैंक सुरक्षित है। इसका कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 16.4% और टियर-1 कैपिटल 15% है। यानी बैंक भविष्य की ग्रोथ के लिए पूरी तरह तैयार है।

आगे की रणनीति और एक्सिस सिक्योरिटीज का अनुमान

एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि फेडरल बैंक अब मिड और हाई-यील्ड पोर्टफोलियो पर ध्यान देगा, जिससे उसकी क्रेडिट ग्रोथ बनी रहेगी और मार्जिन में सुधार होगा। फिनटेक पार्टनरशिप और मजबूत डिपॉजिट बेस भी ग्रोथ को सहारा देंगे। ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY27-28 तक फेडरल बैंक का RoA 1.3-1.4% और RoE 13-15% तक पहुंच सकता है।

डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

First Published : August 23, 2025 | 12:41 PM IST