facebookmetapixel
सेबी चीफ और टॉप अफसरों को अपनी संपत्ति और कर्ज का सार्वजनिक खुलासा करना चाहिए, समिति ने दिया सुझावKotak Neo का बड़ा धमाका! सभी डिजिटल प्लान पर ₹0 ब्रोकरेज, रिटेल ट्रेडर्स की बल्ले-बल्लेभारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्तरूस से तेल सप्लाई रुकी तो क्या फिर बढ़ेंगे दाम? एक्सपर्ट बता रहे क्या होगा आगेHAL Q2FY26 results: पीएसयू डिफेंस कंपनी का मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,669 करोड़, रेवेन्यू भी 11% बढ़ा

धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस IPO आज हो रहा बंद; 393 गुना हुआ सब्सक्राइब, ग्रे मार्केट में 67% पहुंचा प्रीमियम

रिटेल निवेशकों ने इसे 341.15 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (HNI) ने 780.08 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 166.78 गुना सब्सक्राइब किया है।

Last Updated- December 11, 2024 | 3:52 PM IST
Upcoming IPO

धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस का IPO जो 9 दिसंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। आज 11 दिसंबर 2024 को बंद हो रहा है। ₹23.80 करोड़ के इस आईपीओ में 43,28,000 नए इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, यह IPO कुल 393.93 गुना सब्सक्राइब हुआ है। रिटेल निवेशकों ने इसे 341.15 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (HNI) ने 780.08 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 166.78 गुना सब्सक्राइब किया है। 43,28,000 नए इक्विटी शेयर जारी करने वाले इस IPO में निवेशकों का भारी उत्साह देखने को मिला है।

यह IPO ₹52-₹55 प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर उपलब्ध है और इसमें 2,000 शेयरों के लॉट साइज में बोली लगाई जा सकती है। निवेशकों को न्यूनतम 2,000 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा जिससे न्यूनतम निवेश राशि ₹1,10,000 है।

इस बीच, ग्रे मार्केट में धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस के शेयरों पर निवेशकों का मजबूत रुझान देखने को मिल रहा है। सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन यह शेयर ₹92 प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहे थे जो IPO के ऊपरी प्राइस बैंड ₹55 से ₹37 या 67.27% के प्रीमियम को दर्शाता है।

IPO के बंद होने के बाद, इसका शेयर आवंटन 12 दिसंबर 2024 को फाइनल होने की संभावना है। सफल निवेशकों को 13 दिसंबर 2024 तक उनके डिमैट खाते में कंपनी के शेयर मिल जाएंगे। धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस के शेयरों की लिस्टिंग 16 दिसंबर 2024 को NSE SME पर संभावित है।

कंपनी इस IPO से जुटाई गई राशि का उपयोग वर्किंग कैपिटल जरूरतों, इश्यू खर्चों और सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों के लिए करेगी।

धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस 2005 में स्थापित एक तकनीक आधारित बीज कंपनी है। यह फील्ड क्रॉप्स और सब्जियों के बीज विकसित करती है और बेचती है। मार्च 2024 तक कंपनी ने 24 फसलों के बीज का उत्पादन किया और 5 भारतीय राज्यों में अपनी सेवाएं दीं। इसके अधिकांश मुनाफे का मुख्य स्रोत कॉटन के बीज हैं। कंपनी के प्रोडक्ट्स में फसल और सब्जियों के बीजों की कई तरह की वैरायटी शामिल हैं।

इस IPO के लिए Bigshare Services रजिस्ट्रार और Finshore Management Services बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

First Published - December 11, 2024 | 3:48 PM IST

संबंधित पोस्ट