केबल और वायर बनाने वाली कंपनी DCX सिस्टम्स का IPO सोमवार को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। कंपनी ने 197-207 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड फिक्स किया है। सब्सक्रिप्शन 2 नवंबर को बंद होगा। IPO खुलने से पहले ही DCX सिस्टम्स के शेयरों को ग्रे मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।
मार्केट ऑब्जर्वर्स के मुताबिक DCX सिस्टम्स का शेयर आज ग्रे मार्केट में 88 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। DCX सिस्टम्स के शेयर अगर अपर प्राइस बैंड पर अलॉट होते हैं और 88 रुपये के प्रीमियम पर इनकी लिस्टिंग होती है तो कंपनी के शेयर 295 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।
DCX सिस्टम्स का शेयर शुक्रवार 11 नवंबर 2022 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्टेड हो सकता है।
DCX सिस्टम्स बेंगलुरु स्थित एक कंपनी है जो सिस्टम इंटीग्रेशन और केबल वायर के निर्माण और असेंबलिंग का काम करती है। कंपनी का ऑर्डर बुक पिछले साल मार्च में 2,369 करोड़ रुपये था जो इस साल जून में बढ़कर 2,563 करोड़ रुपया हो गया है। DCX सिस्टम्स के भारत, इजरायल, अमेरिका, कोरिया समेत लगभग 26 देशों में व्यापार है जहां वह रक्षा, अंतरिक्ष, सार्वजनिक क्षेत्रों और निजी कंपनियों को समान उपलब्ध करवाती है।