कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी कंपनी नवकार अर्बनस्ट्रक्चर लिमिटेड (Navkar Urbanstructure) ने अपने पहले बोनस शेयर इश्यू की रिकॉर्ड डेट घोषित कर दी है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 7 मार्च 2025 को हुई मीटिंग में 3:2 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने को मंज़ूरी दी थी। यानी हर 2 मौजूदा शेयरों पर 3 नए बोनस शेयर मिलेंगे।
बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 24 अप्रैल
कंपनी ने 17 अप्रैल को स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि 24 अप्रैल 2025 को रिकॉर्ड डेट रखा गया है। इस दिन जिन शेयरधारकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, वही बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे। हर ₹2 के 2 मौजूदा शेयरों पर 3 नए ₹2 के बोनस शेयर मिलेंगे।
ALSO READ: Top- 5 Large Cap Funds: 5 साल में दिया 33% तक रिटर्न; ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; कैसे चुनें बेहतर फंड्स
कंपनी ने आगे बताया कि बोनस शेयरों के अलॉटमेंट की तारीख 25 अप्रैल 2025 (T+1) तय की गई है। इस दिन 33,66,28,500 बोनस शेयर पात्र शेयरधारकों को जारी किए जाएंगे।
फिलहाल ESM स्टेज-1 में है शेयर
गौर करने वाली बात है कि कंपनी के शेयर Enhanced Surveillance Measure (ESM) Stage 1 के अंतर्गत हैं, यानी इन पर निगरानी बढ़ाई गई है।
शेयर का हाल और प्रदर्शन
मंगलवार को दोपहर 3:04 बजे बीएसई पर नवकार अर्बनस्ट्रक्चर का शेयर 1.22% की गिरावट के साथ ₹13.80 पर कारोबार कर रहा था। पिछले एक हफ्ते में शेयर करीब 3% गिरा है, जबकि दो हफ्तों में 7% और तीन महीनों में 10% की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, YTD (इस साल की शुरुआत से अब तक) शेयर में 22% की बढ़त आई है। अगर लॉन्ग टर्म देखें तो 1 साल में 50%, 2 साल में 95% और 5 साल में शानदार 731% का रिटर्न मिला है।
डिस्क्लेमर: यह खबर केवल जानकारी के लिए है। निवेश से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।