बाजार

AGM से पहले टीडी पावर पर चिंता

प्रवर्तकों ने शेयरधारिता विवाद के बीच 24 प्रतिशत इ​क्विटी घटाई है

Published by
समी मोडक   
Last Updated- August 06, 2023 | 10:12 PM IST

वोटिंग एडवाइजरी फर्म इनगवर्न रिसर्च ने इले​क्ट्रिकल उपकरण निर्माता टीडी पावर सिस्टम्स को लेकर प्रशासनिक चिंता जताई है। बुधवार को टीडी पावर की सालाना आम बैठक (AGM) होने वाली है। इनगवर्न ने शेयरधारकों को बेंगलूरु की इस कंपनी से प्रवर्तक समूह और विजय किर्लोस्कर (जिन्होंने 1999 में कंपनी की स्थापना की) के बीच मौजूदा स्वामित्व विवाद पर स्पष्टीकरण मांगने का सुझाव दिया है।

पिछले महीने कर्नाटक उच्च न्यायालय ने किर्लोस्कर द्वारा याचिका पेश किए जाने के बाद टीडी पावर सिस्टम्स के चेयरमैन और कई अन्य को कंपनी के शेयर स्थानांतरण से प्रतिबं​धित कर दिया।

Also read: आने वाले हफ्ते में तिमाही नतीजों, RBI की बैठक, वैश्विक रुझानों पर रहेगी बाजार की नजर

किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक कंपनी के चेयरमैन किर्लोस्कर ने 2.51 करोड़ शेयरों के स्वामित्व का दावा किया है और इस तरह से टीडी पावर में उनकी 16.1 प्रतिशत इ​क्विटी हिस्सेदारी है।

इनगवर्न ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है, ‘कंपनी को एजीएम से पहले अपने शेयरधारकों के समक्ष उस कानूनी मामले के बारे में पूरी तरह से खुलासा करना चाहिए, जो विजय किर्लोस्कर और अन्य द्वारा मोहिब खरीचा, नि​खिल कुमार, कंपनी और अन्य प्रवर्तकों के ​खिलाफ कर्नाटक उच्च न्यायालय में चलाया गया है।’

First Published : August 6, 2023 | 10:12 PM IST