भारतीय कंपनियों ने वित्तीय वर्ष 2007-08 के दौरान कॉरपोरेट बांडों के जरिए कुल एक खरब रुपये जुटाए हैं।
इस बाबत एक रिपोर्ट का कहना है कि इन रुपयों को वित्तीय संस्थागतों और बैंकों के जबरदस्त अभियान के चलते जुटा पाना संभव हो सका है। इस संबंध में आंकड़ें प्रदान करने वाली कंपनी कैपिटल मार्केट डाटा का कहना है कि पिछले वित्तीय साल के मुकाबले इस वित्तीय वर्ष में 23 फीसदी ज्यादा फंड जुटाए गए हैं।
मालूम हो कि संस्थागत और बैंक कॉरपोरेट डेट के प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए फंड जुटाए हैं,जो पिछले साल 71,193 करोड़ रुपये था,जबकि इस साल यह बढ़कर 90,164 करोड़ रुपये हो गया है। इसके अलावा अन्य सेक्टरों की बात करें तो प्राइवेट सेक्टर भी फंड जुटाने में आगे रहा और इस बार उसके फंड में कुल 49 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है।