facebookmetapixel
सेना दिवस: भैरव बटालियन ने जीता लोगों का दिल, ब्रह्मोस मिसाइल ने दिखाई अपनी ताकतX ने AI चैटबॉट ग्रोक से महिलाओं और बच्चों की अश्लील तस्वीरों पर लगाया बैन, पेड यूजर्स तक सीमित किया कंटेंट क्रिएशनI-PAC दफ्तर की तलाशी पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: ED की याचिका पर बंगाल सरकार से जवाब, FIR पर रोकवै​श्विक वृद्धि के लिए हमारी रणनीति को रफ्तार दे रहा भारत, 2026 में IPO और M&A बाजार रहेगा मजबूत27 जनवरी को भारत-ईयू एफटीए पर बड़ा ऐलान संभव, दिल्ली शिखर सम्मेलन में तय होगी समझौते की रूपरेखासुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: टाइगर ग्लोबल को टैक्स में राहत नहीं, मॉरीशस स्ट्रक्चर फेलएशिया प्राइवेट क्रेडिट स्ट्रैटिजी के लिए KKR ने जुटाए 2.5 अरब डॉलर, निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ीचीन के कदम से देसी प्लास्टिक पाइप कंपनियों को दम, पिछले एक साल में शेयर 23% टूटेसेबी लाएगा म्युचुअल फंड वर्गीकरण में बड़ा बदलाव, पोर्टफोलियो ओवरलैप पर कसेगी लगामRIL Q3FY26 results preview: रिटेल की सुस्ती की भरपाई करेगा एनर्जी बिजनेस, जियो बनेगा कमाई का मजबूत सहारा

Closing Bell: शेयर बाजार में लौटी रौनक, Sensex 320 अंक चढ़ा, Nifty भी 19,600 के पार

Stock Market: इंट्रा-डे ट्रेड में NTPC, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, टाटा स्टील और SBI सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे।

Last Updated- October 02, 2023 | 9:38 AM IST
Stock Market Today

Stock Market: ग्लोबल मार्केट (global market) से मिले मजबूत रूझानों के बीच हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज की गई। आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स (Sensex) 320 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 105 अंकों की बढ़त देखी गई।

वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में गिरावट के साथ-साथ भारत में बॉन्ड यील्ड में कमी से शुक्रवार को इक्विटी बाजार में तेजी आई। व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप सूचकांक ने बेहतर प्रदर्शन किया क्योंकि इसमें 1 फीसदी से अधिक की बढ़त दर्ज की गई। जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 0.6 फीसदी चढ़ा। इससे पहले पिछले कारोबारी सत्र में BSE सेंसेक्स (Sensex) 610 अंक की गिरावट लेकर एक महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ था।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 320.09 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 65,828.41 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 66,151.65 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,570.38 तक आया। इस तरह से इंट्रा-डे ट्रेड में आज सेंसेक्स ने 581 अंको की बढ़त दर्ज की और 66 हजार के स्तर को भी पार किया मगर आखिर में 320 अंको की बढ़त के साथ सेंसेक्स हरे निशान पर बंद हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 105.75 अंक यानी 0.54 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,629.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,726.25 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,551.05 तक आया।

Also read: Karnika Industries IPO: ओपन हुआ कपड़ा बनाने वाली कंपनी का आईपीओ,निवेश से पहले जानें पूरी डिटेल

NTPC बना सेंसेक्स का टॉप गेनर

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 21 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। NTPC, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, टाटा स्टील और SBI सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा NTPC के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 3.30 फीसदी तक चढ़े।

इन शेयरों में आई गिरावट

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 9 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। HCL टेक, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, टाइटन और इंफोसिस सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान HCL टेक के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 0.56 फीसदी तक गिर गए। इसके अलावा नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और TCS भी नुकसान में रहे।

First Published - September 29, 2023 | 4:13 PM IST

संबंधित पोस्ट