Categories: बाजार

आसार तो 17 हजार के

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 5:23 PM IST

जैसी की उम्मीद थी पिछले हफ्ते बाजार में राहत भरी रैली आई है और अब बाजार 200 दिन के मूविंग ऐवरेज की ओर बढ़ता नजर आ रहा है।


निफ्टी करीब 8 फीसदी चढ़कर 4942 के स्तर पर पहुंच गया है और पिछले हफ्ते के दौरान निफ्टी ने ऊपर में 4971 का स्तर छुआ है जबकि नीचे में निफ्टी 4540 का स्तर छूकर लौटा है।


निफ्टी का 50 दिन का ऐवरेज 5090 और 200 दिन का मूविंग ऐवरेज 5099 का है। अगर सूचकांक लगातार तीन दिन अपने 200 दिन के मूविंग ऐवरेज से ऊपर बंद होता है तो फिर यह ऊपर की ओर कूच करेगा। हालांकि निफ्टी को इस हफ्ते 5105-5155-5210 के स्तरों पर रेसिस्टेंस मिलने के आसार हैं जबकि सपोर्ट 4775-4725-4675 के स्तर पर है।


सेंसेक्स भी पिछले हफ्ते 1396 अंकों की रेंज में घूमता रहा है। नीचे में यह 15,056 और ऊपर में ये 16,452 अंकों तक जा चुका है लेकिन हफ्ते के आखिर में सेंसेक्स 9.2 फीसदी बढ़कर करीब 1376 अंकों की बढ़त लेकर 16,371 अंकों के स्तर पर बंद हुआ है।सेंसेक्स अब 16,650-17,200  के स्तरों के टारगेट की ओर है जैसा कि एक हफ्ते पहले कहा गया था। सेंसेक्स को 16,900-17,070-17,235 के स्तर पर रेसिस्टेंस मिलने के आसार हैं।

First Published : March 30, 2008 | 11:50 PM IST