facebookmetapixel
J&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट‘मां भारती की सेवा में समर्पित जीवन’… मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी का बधाई संदेश3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमान

Budget 2024: ITC से लेकर SBI तक इन 11 शेयरों पर रहेंगी नजरें

Budget 2024: विशेषज्ञों ने सुधारों और मजबूत आर्थिक विकास की जताई उम्मीद; बजट घोषणा से पहले प्रमुख शेयरों पर नजर

Last Updated- July 18, 2024 | 6:51 PM IST
stock market holidays 2025

जून 2024 में नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली NDA सरकार के फिर से सत्ता में आने के बाद से शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है। सेंसेक्स और निफ्टी ने रिकॉर्ड ऊंचाई छू ली है, और ये 4 जून 2024 के निचले स्तर से लगभग 15 प्रतिशत ऊपर हैं।

बाजार में तेजी की एक मुख्य वजह सरकार की सुधारों को जारी रखने की उम्मीद और मजबूत आर्थिक विकास है। विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार राजकोषीय घाटे को कम करने की अपनी नीति पर कायम रहेगी, और 23 जुलाई को आने वाले केंद्रीय बजट में सुधारों को आगे बढ़ाएगी।

ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने बजट से पहले की अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सरकार का ध्यान ग्रोथ बढ़ाने और इन्फ्रास्ट्रक्चर और खपत बढ़ाने वाले उपायों पर जोर देकर स्थिरता लाने पर रहेगा। वे उम्मीद करते हैं कि इससे शेयर बाजार को फायदा हो सकता है।

अलग-अलग सेक्टर्स के 11 शेयर ऐसे हैं जिन पर बजट से पहले और बाद में फोकस रहने की संभावना है, क्योंकि इन क्षेत्रों के लिए संभावित उपायों की घोषणा की जा सकती है।

RVNL

RVNL के शेयरों की कीमत इस साल अब तक 223% बढ़ चुकी है। इस वक्त शेयर की कीमत बहुत ज्यादा है। अगर हफ्ते के अंत में शेयर की कीमत 580 रुपये से ऊपर रही तो ये और बढ़ सकती है। लेकिन अगर ये गिरती है तो 490 रुपये तक आ सकती है।

अगर शेयर की कीमत 645 रुपये से ऊपर चली गई और वहीं रही तो ये 720 रुपये तक जा सकती है। लेकिन इसके पहले ये 675 या 695 रुपये पर रुक सकती है।

Angel One

पिछले साल इन शेयरों की कीमतें बहुत बढ़ी थीं, लेकिन इस साल की शुरुआत से ही ये गिर रहे हैं। अब तक करीब 36% गिर चुके हैं। पिछले दो महीनों से इन शेयरों की कीमतें 2125 रुपये के आसपास स्थिर हैं, लेकिन अगर ये 2425 रुपये से ऊपर चले जाते हैं और वहीं रहते हैं, तभी इनमें फिर से तेजी आ सकती है।

SBI

इस साल की शुरुआत से ही SBI के शेयरों की कीमतों में करीब 38% की बढ़ोतरी हुई है। जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में भी शेयर की कीमतें बढ़ सकती हैं। अगर शेयर की कीमत 875 रुपये से ऊपर रहती है तो ये और बढ़ सकती है। लेकिन अगर 875 रुपये से नीचे आ गई तो ये 850 या 835 रुपये तक जा सकती है।

वहीं, अगर शेयर की कीमत बढ़ती है तो ये 918 और 940 रुपये के बीच रुक सकती है, लेकिन इसके बाद ये 960 रुपये तक जा सकती है।

ITC

अगर ITC के शेयर 455 रुपये से ऊपर कारोबार करते हैं तो उनके शेयरों की कीमतें बढ़ती रहने की उम्मीद है। आगे बढ़ने पर, शेयर की कीमत 490 रुपये तक जा सकती है। अगर ये 490 रुपये से ऊपर चली गई और वहीं रही तो ये 555 रुपये तक भी जा सकती है।

Larsen & Toubro (L&T)

पिछले सात महीनों से L&T के शेयर 3250 रुपये से 3900 रुपये के बीच ही चल रहे हैं। लेकिन अगर ये शेयर 3418 रुपये से ऊपर रहता है तो इसकी कीमत बढ़ सकती है। फिलहाल, 3705 रुपये के आसपास L&T के शेयरों की बढ़ोतरी रुक सकती है। अगर ये इससे ऊपर निकल गए तो ये फिर से 3900 रुपये के करीब जा सकते हैं। अगर शेयर की कीमत 3900 रुपये से भी ऊपर चली गई तो ये 4450 रुपये तक जा सकती है, लेकिन इसके पहले ये 4100 और 4280 रुपये के बीच रुक सकती है।

Dixon Technologies

साल 2024 में अब तक डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों की कीमत 91% से ज्यादा बढ़ चुकी है। अगर महीने के अंत में शेयर की कीमत 11,470 रुपये से ऊपर रहती है तो आने वाले समय में भी शेयर की कीमत बढ़ सकती है।

अगर शेयर की कीमत घटती है तो ये 12,160 या 11,750 रुपये तक जा सकती है। वहीं, अगर बढ़ती है तो ये 13,090 रुपये के आसपास रुक सकती है, लेकिन इसके बाद ये 14,900 रुपये तक जा सकती है। इसके बीच में 13,775 और 14,335 रुपये पर भी शेयर की कीमत रुक सकती है।

Mahindra & Mahindra (M&M)

इस साल अब तक Mahindra & Mahindra के शेयरों की कीमत 61% से ज्यादा बढ़ चुकी है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों में शेयर की कीमत थोड़ी गिरी है, लेकिन अभी भी शेयर खरीदने का अच्छा समय है। अगर शेयर की कीमत 2920 रुपये से ऊपर चली जाती है और वहीं रहती है, तो ये फिर से बढ़ सकती है। लंबे समय तक देखने पर, अगर शेयर की कीमत महीने के अंत में 2685 रुपये से ऊपर रहती है तो ये शेयर अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।

GMR Airports

इस साल की शुरुआत से GMR एयरपोर्ट्स के शेयरों की कीमत लगभग 21% बढ़ी है। हालांकि, ये शेयर अब ज्यादा नहीं बढ़ पा रहे हैं क्योंकि इनकी कीमतें एक निश्चित स्तर पर रुक रही हैं। अगर शेयर की कीमत 105 रुपये से ऊपर चली गई और वहीं रही तो ये और बढ़ सकती है।

लेकिन दूसरी तरफ, शॉर्ट टाइम में शेयर की कीमत कम होने की संभावना है। अगर ये 97.40 रुपये से नीचे चली गई तो ये 90 रुपये के आसपास जा सकती है।

UltraTech Cement

पिछले दो महीनों से अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लगातार ऊपर की तरफ बढ़ रहे हैं। अभी ये शेयर 11,470 रुपये के आसपास हैं, जो कि एक सपोर्ट लेवल है। अगर ये इससे नीचे गए तो अगला सपोर्ट लेवल 11,269 रुपये है। अगर शेयर की कीमत 11,900 रुपये से ऊपर चली गई और वहीं रही तो ये और बढ़ सकती है। लेकिन अगर बढ़ती है तो ये 12,220 या 12,560 रुपये पर रुक सकती है।

Power Grid Corporation

इस साल अब तक पावर ग्रिड के शेयरों की कीमत 47% से ज्यादा बढ़ चुकी है। अभी शेयर की कीमतें ऊंची ही चल रही हैं। अगर शेयर की कीमत 348 से 354 रुपये के बीच से ऊपर निकल गई और वहीं रही तो ये और बढ़ सकती है, और 374 रुपये तक जा सकती है।

लेकिन अगर शेयर की कीमत कम हुई तो ये 335 या 325 रुपये तक आ सकती है।

Finolex Cables

फिनोलैक्स केबल के शेयरों की कीमत इस साल 55% बढ़ चुकी है। अगर शेयर की कीमत 1570 रुपये से ऊपर रहती है तो ये और बढ़ सकती है। लेकिन अगर ये 1680 रुपये से ऊपर चली गई और वहीं रही तो ये 1740 रुपये तक जा सकती है।

First Published - July 18, 2024 | 6:47 PM IST

संबंधित पोस्ट