facebookmetapixel
2026 में मिड-सेगमेंट बनेगा हाउसिंग मार्केट की रीढ़, प्रीमियम सेगमेंट में स्थिरता के संकेतYear Ender 2025: IPO बाजार में सुपरहिट रहे ये 5 इश्यू, निवेशकों को मिला 75% तक लिस्टिंग गेनIDFC FIRST ने HNIs के लिए लॉन्च किया इनवाइट-ओनली प्रीमियम कार्ड ‘Gaj’; जानें क्या है खासियत90% प्रीमियम पर लिस्ट हुए इस SME IPO के शेयर, निवेशकों को नए साल से पहले मिला तगड़ा गिफ्ट2026 में सोना-चांदी का हाल: रैली जारी या कीमतों में हल्की रुकावट?Gujarat Kidney IPO की शेयर बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 6% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयरGold silver price today: सोने-चांदी के दाम उछले, MCX पर सोना ₹1.36 लाख के करीबDelhi Weather Today: दिल्ली में कोहरे के चलते रेड अलर्ट, हवाई यात्रा और सड़क मार्ग प्रभावितNifty Outlook: 26,000 बना बड़ी रुकावट, क्या आगे बढ़ पाएगा बाजार? एनालिस्ट्स ने बताया अहम लेवलStock Market Update: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 50 अंक टूटा; निफ्टी 25900 के करीब

ब्रोकरों ने फिनफ्लुएंसरों के लेनदेन पर रोक लगाई

पिछले सप्ताह, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बिचौलियों (फिनफ्लुएंसर सहित) को किसी गैर-पंजीकृत इकाई के साथ साझेदारी से रोकने के लिए दो परामर्श पत्र जारी किए।

Last Updated- September 01, 2023 | 10:12 PM IST
Adani bribery case: Adani Group on SEBI's radar, may investigate violation of disclosure rules SEBI की रडार पर अदाणी ग्रुप, डिस्क्लोजर नियमों के उल्लंघन की कर सकती है जांच

ब्रोकरों और म्युचुअल फंड (एमएफ) जैसे कुछ शेयर बाजार बिचौलियों ने प्रस्तावित नियामकीय सख्ती से पहले फिनफ्लुएंसरों यानी वित्तीय रूप से प्रभाव लोगों के साथ अपनी साझेदारियां रोक दी हैं। उद्योग के सूत्रों का कहना है कि प्रख्यात ब्रोकरेज फर्मों और फंड हाउसों ने नियामकीय स्पष्टता के अभाव में सोशल मीडिया पर वित्तीय परामर्शदाता के तौर पर लोकप्रिय लोगों के साथ अपनी कुछ भागीदारियां रद्द कर दी हैं।

बिचौलियों (ब्रोकरेज फर्म और फंड हाउस) ने ऐसे फिनफ्लुएंसर के साथ अपने मौजूदा अनुबंधों की समीक्षा शुरू की है और उनके नाम का इस्तेमाल कर रही किसी इकाई पर निगरानी बढ़ाई है।

पिछले सप्ताह, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बिचौलियों (फिनफ्लुएंसर सहित) को किसी गैर-पंजीकृत इकाई के साथ साझेदारी से रोकने के लिए दो परामर्श पत्र जारी किए। इन फिनफ्लूएंसर का इस्तेमाल उत्पाद या सेवाओं को प्रोत्साहित करने में किया जाता है।

नियामक ने गलत जानकारी फैलाने वालों पर लगाम लगाने के लिए एक नई भुगतान प्रणाली पर भी विचार किया है। सार्वजनिक प्रतिक्रिया के आधार पर, नियामक अगले कुछ महीनों के दौरान इस प्रणाली को अंतिम रूप दे सकता है।

महामारी के बाद, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों की बढ़ती लोकप्रियता ने बाजार में कई कंपनियों को अपने उत्पाद को बढ़ावा देने या निवेशकों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए फिनफ्लूएंसरों के साथ भागीदारी करने के लिए प्रोत्साहित किया है।

हालांकि इसका नकारात्मक परिणाम यह भी सामने आया कि ये परामर्श संस्थाएं भोले-भाले निवेशकों को गलत तरीके से उत्पाद बेचने में लिप्त थीं या फ्रंट-रनिंग जैसे अन्य गंभीर अपराध करती थीं। देश की सबसे बड़ी ब्रोकिंग फर्म जीरोधा के मुख्य कार्या​धिकारी नितिन कामत ने भी इन नियमों का स्वागत करते हुए कहा कि अब किसी को यह गलत जानकारी देकर बिक्री करने पर रोक लगेगी कि बाजार में पैसा कमाना आसान है।

उन्होंने अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर उपयोगकर्ताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘यदि कोई सेबी के साथ पंजीकृत हुए बगैर सलाहकार या विश्लेषक (आरआईए, आरए) के तौर पर काम करता है और अप्रत्यक्ष रूप से कमाता है, तो उसके ​​खिलाफ कदम उठाया जाना चाहिए।’ हालांकि फिनफ्लुएंसर सेबी के इस कदम से खुश नहीं हैं।

First Published - September 1, 2023 | 10:12 PM IST

संबंधित पोस्ट