बाजार

इन 5 PSU Bank stocks में ब्रेकआउट अलर्ट! हिस्सेदारी बिक्री और मजबूत ट्रेंड से 18% तक मिल सकता है रिटर्न

अक्टूबर के पहले हफ्ते में PSU बैंक शेयरों में तेजी, आगामी सरकारी हिस्सेदारी बिक्री और तकनीकी संकेत निवेशकों के लिए अवसर ला रहे हैं।

Published by
रेक्स कैनो   
Last Updated- October 06, 2025 | 3:48 PM IST

अक्टूबर के पहले हफ्ते में सरकारी बैंकों (PSU) के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। Nifty PSU Bank इंडेक्स इस महीने के शुरूआती दिनों में लगभग 1.5% बढ़ा है। सितंबर 2025 में यह इंडेक्स 11.4% चढ़ चुका था और फरवरी 2025 के अंत से अब तक 33% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले महीने Canara Bank, Indian Bank, Bank of India, Punjab National Bank, Bank of Baroda और Union Bank of India के शेयर 11% से 19% तक बढ़े। वहीं Central Bank of India, Uco Bank, Bank of Maharashtra, Punjab & Sind Bank और Indian Overseas Bank के शेयर, जो संभावित डाइवेस्टमेंट यानी हिस्सेदारी बिक्री के लिए हैं, 4% से 9% तक बढ़े। भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक State Bank of India (SBI) का शेयर भी करीब 9% उछला।

सरकार की योजना और हिस्सेदारी बिक्री

सरकार अब कुछ PSU बैंक शेयरों की हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है ताकि SEBI के नियम के तहत न्यूनतम पब्लिक होल्डिंग का पालन किया जा सके। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Goldman Sachs को Central Bank of India, Uco Bank, Punjab & Sind Bank और Indian Overseas Bank में हिस्सेदारी बिक्री के लिए सलाहकार बनाया गया है। कुछ रिपोर्ट्स में Bank of Maharashtra का भी नाम शामिल है।

Also Read: Max, Fortis, Apollo के शेयरों में 5% तक की तेजी, CGHS रेट बदलाव के बाद क्यों है हलचल?

Indian Overseas Bank (IOB)

मौजूदा भाव: ₹39.86

संभावित टारगेट: ₹43 / ₹34.15

अपसाइड की संभावना: 7.9%

डाउनसाइड का रिस्क: 14.3%

सपोर्ट: ₹38.65; ₹37.30

रेजिस्टेंस: ₹41.75

Indian Overseas Bank का शेयर फिलहाल ₹39.86 पर ट्रेड कर रहा है। इस शेयर का संभावित टारगेट ₹43 है जबकि डाउनसाइड जोखिम ₹34.15 है। अपसाइड पोटेंशियल 7.9% है और डाउनसाइड जोखिम 14.3% है। शेयर 200-DMA के नीचे फंसा हुआ है और ₹41.75 से ऊपर जाने पर ही इसे और तेजी मिल सकती है। सपोर्ट स्तर ₹38.65 और ₹37.30 पर है, जबकि अगर नीचे टूटता है तो ₹34.15 तक गिरने का खतरा है।

Punjab & Sind Bank (PSB)

मौजूदा भाव: ₹29.87

संभावित टारगेट: ₹35.40 / ₹26.50

अपसाइड की संभावना: 18.5%

डाउनसाइड का रिस्क: 11.3%

सपोर्ट: ₹30.34; ₹33.80

रेजिस्टेंस: ₹28; ₹27.50

Punjab & Sind Bank का शेयर वर्तमान में ₹29.87 पर है। इसका संभावित टारगेट ₹35.40 है और डाउनसाइड जोखिम ₹26.50 तक हो सकता है। अपसाइड पोटेंशियल 18.5% है और डाउनसाइड जोखिम 11.3% है। शेयर 100-DMA के आसपास फंसा हुआ है। अगर यह ₹30.34 से ऊपर जाता है तो अगले स्तर के लिए रेसिस्टेंस ₹33.80 और उसके बाद 200-DMA यानी ₹35.40 तक हो सकता है। नीचे शेयर ₹26.50 और ₹27.50 के आसपास सपोर्ट पा रहा है।

Uco Bank

मौजूदा भाव: ₹31.14

संभावित टारगेट: ₹33.90 / ₹24.25

अपसाइड की संभावना: 8.9%

डाउनसाइड का रिस्क: 22.1%

सपोर्ट: ₹29; ₹27.25

रेजिस्टेंस: ₹33

Uco Bank का शेयर वर्तमान में ₹31.14 पर है। इसका अपसाइड टारगेट ₹33.90 है जबकि डाउनसाइड रिस्क ₹24.25 है। अपसाइड पोटेंशियल 8.9% और डाउनसाइड जोखिम 22.1% है। शेयर शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है और ₹33 के पास रेसिस्टेंस है। नीचे ₹29 का मुख्य सपोर्ट है और इसके टूटने पर शेयर ₹24.25 तक गिर सकता है।

Central Bank of India (CBI)

मौजूदा भाव: ₹37.71

संभावित टारगेट: ₹41 / ₹30

अपसाइड की संभावना: 8.7%

डाउनसाइड का रिस्क: 20.5%

सपोर्ट: ₹35.72; ₹34.40

रेजिस्टेंस: ₹38.70; ₹39.70

Central Bank of India का शेयर ₹37.71 पर है। इसका संभावित अपसाइड टारगेट ₹41 और डाउनसाइड रिस्क ₹30 तक है। अपसाइड पोटेंशियल 8.7% है जबकि डाउनसाइड जोखिम 20.5% है। शेयर के लिए नज़दीकी रेसिस्टेंस ₹38.70 और मुख्य रेसिस्टेंस ₹39.70 से ₹41 तक है। सपोर्ट स्तर ₹35.72 और ₹34.40 है, जिसके नीचे शेयर ₹30 तक गिर सकता है।

Bank of Maharashtra (Maha Bank)

मौजूदा भाव: ₹57.09

संभावित टारगेट: ₹65.50

अपसाइड की संभावना: 14.7%

सपोर्ट: ₹55.50; ₹53.76

रेजिस्टेंस: ₹58.25; ₹61.50; ₹62.50

Bank of Maharashtra का शेयर वर्तमान में ₹57.09 पर ट्रेड कर रहा है। इसका अपसाइड टारगेट ₹65.50 है और अपसाइड पोटेंशियल 14.7% है। शेयर सकारात्मक ट्रेंड में है और ₹53.76 से ऊपर बने रहने पर यह तेजी जारी रख सकता है। सपोर्ट स्तर ₹55.50 और ₹53.76 है। शेयर को ₹58.25 से ऊपर ब्रेक करना होगा ताकि और तेजी आ सके, और इस स्थिति में यह ₹61.50 और ₹62.50 के रेसिस्टेंस को पार कर ₹65.50 तक पहुंच सकता है।

First Published : October 6, 2025 | 3:48 PM IST