बाजार

Bitcoin में आएगी तेजी? जेफरीज के Chris Wood का बयान- $1,50,000 के लेवल पर करेंगे प्रॉफिट बुक

Chris Wood ने पहली बार दिसंबर 2020 में Bitcoin में निवेश किया था, जब इसकी कीमत $22,779 थी। उनकी पेंशन फंड पोर्टफोलियो में यह शुरुआती निवेश किया गया।

Published by
पुनीत वाधवा   
Last Updated- November 22, 2024 | 1:08 PM IST

जेफरीज के ग्लोबल हेड ऑफ इक्विटी स्ट्रैटेजी क्रिस्टोफर वुड (Chris Wood) ने कहा है कि जब बिटकॉइन $1,50,000 के स्तर पर पहुंचेगा, तब वे इसमें प्रॉफिट बुक करेंगे। वुड अमेरिकी डॉलर आधारित पेंशन फंड के ग्लोबल पोर्टफोलियो में बिटकॉइन का 10 प्रतिशत वेटेज रखते हैं।

क्रिस्टोफर वुड का यह फैसला इस बात की ओर इशारा करता है कि वे बाजार में तेजी का फायदा उठाने और सही समय पर मुनाफा बनाने की स्टैटजी बना रहे हैं। फिलहाल, बिटकॉइन $98,300 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है और 1,50,000 डॉलर तक पहुंचने के लिए इसे मौजूदा स्तर से करीब 53 प्रतिशत की बढ़त की जरूरत होगी।

Bitcoin: दिसंबर 2020 में किया पहली बार निवेश

Chris Wood ने पहली बार दिसंबर 2020 में Bitcoin में निवेश किया था, जब इसकी कीमत $22,779 थी। उनकी पेंशन फंड पोर्टफोलियो में यह शुरुआती निवेश किया गया। इसके अलावा, वुड के ग्लोबल लॉन्ग-ओनली इक्विटी पोर्टफोलियो में Bitcoin एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) का 5% वेटेज भी है।

ट्रेडिंग की बजाय होल्ड करने का रुख

वुड का कहना है कि पेंशन फंड पोर्टफोलियो के लिए Bitcoin पोजीशन को ट्रेड करने की बजाय होल्ड करने का बेसिक प्लान है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई टैक्टिकल फोकस या लिवरेज पर Bitcoin होल्ड करता है, तो $1,50,000 के स्तर पर मुनाफा बुक करना सही रहेगा।

Halving साइकल के बाद कीमत तीन गुना बढ़ने की उम्मीद

वुड का मानना है कि पोस्ट-हॉल्विंग साइकल में Bitcoin की कीमत तीन गुना बढ़ सकती है। उनका कहना है कि हर हॉल्विंग साइकल के बाद Bitcoin होल्डिंग से होने वाले कैपिटल गेन में गिरावट आई है, लेकिन इस बार भी बड़ा उछाल देखने को मिलेगा।

वुड के मुताबिक, US राष्ट्रपति-चुने गए डोनाल्ड ट्रंप के संकेतों से Securities and Exchange Commission (SEC) में क्रिप्टो से जुड़ी नीतियों में बदलाव हो सकता है। इसी वजह से वुड का Bitcoin पर भरोसा मजबूत हुआ है, और उन्हें उम्मीद है कि इसकी कीमत $1,50,000 तक जा सकती है।

क्रिप्टो की ओर बढ़ती दिलचस्पी

क्रिप्टोकरेंसी को लेकर चर्चा फिर तेज हो गई है। हॉवर्ड लुटनिक, जो डोनाल्ड ट्रंप की ट्रांजिशन टीम के को-चेयर और ट्रंप द्वारा वाणिज्य सचिव (Commerce Secretary) के लिए चुने गए थे, बिटकॉइन और क्रिप्टो के बड़े समर्थक माने जाते हैं।

कैंटर फिट्ज़गेराल्ड और टेथर का संबंध

लुटनिक वॉल स्ट्रीट की मशहूर फर्म कैंटर फिट्ज़गेराल्ड के सीईओ भी हैं। यह फर्म क्रिप्टो की दुनिया की प्रमुख स्थिर मुद्रा (Stablecoin) टेथर के लिए डॉलर जमा करने वाले बड़े कस्टोडियन (Custodian) में से एक है।

क्रिप्टो को लेकर क्या है खास?

हॉवर्ड लुटनिक का नाम और उनके क्रिप्टो के समर्थन से यह साफ दिखता है कि क्रिप्टोकरेंसी को बड़े व्यापारिक नेताओं और निवेशकों का समर्थन मिल रहा है।

बिटकॉइन की कीमतों में बड़ा उछाल

पिछले एक साल में बिटकॉइन ने जबरदस्त 164% की बढ़त हासिल की है। इसकी कीमत $37,000 से बढ़कर अब करीब $98,300 हो गई है। यह बढ़त अप्रैल 2024 में हुई हॉल्विंग के बावजूद देखी गई।

हॉल्विंग और बिटकॉइन की बढ़त

बिटकॉइन की पहली हॉल्विंग 28 नवंबर 2012 को हुई थी। इसके बाद अगले 12 महीनों में बिटकॉइन ने 90 गुना बढ़त दर्ज की थी। दूसरी हॉल्विंग 9 जुलाई 2016 को हुई, जिसके बाद 18 महीनों में यह 30 गुना बढ़ गया।

11 मई 2020 को तीसरी हाविंग के बाद, Bitcoin की कीमत अगले 11 महीनों में 7.5 गुना बढ़ी और अप्रैल 2021 में ऊंचाई पर पहुंच गई। इसके बाद, 18 महीनों में नवंबर 2021 तक, इसकी कीमत $68,992 के अब तक के उच्चतम स्तर तक पहुंच गई थी।

2024 की हाविंग के बाद 54% बढ़त

19 अप्रैल 2024 को हुई हालिया हाविंग के बाद से, Bitcoin की कीमत में 54% की बढ़त हुई है, और यह $98,300 के स्तर तक पहुंच चुकी है।

Bitcoin सोने का विकल्प नहीं: वुड

वुड का मानना है कि Bitcoin को सोने का विकल्प नहीं समझा जाना चाहिए। सोने की कीमत 2023 की शुरुआत से अब तक जापानी येन, रेनमिनबी, यूरो और स्विस फ्रैंक के मुकाबले क्रमशः 73%, 54%, 50% और 40% तक बढ़ी है। वुड के मुताबिक, Bitcoin को केवल एक डिजिटल विकल्प के रूप में देखा जाना चाहिए।

क्रिप्टो को नजरअंदाज करना हो सकता है जोखिम भरा

वुड का कहना है, “कई संस्थागत निवेशक अभी भी क्रिप्टो पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जो अब जोखिम भरा हो सकता है। ट्रंप प्रशासन के इसे मुख्यधारा में लाने के प्रयासों के चलते यह तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। फिर भी, GREED & fear Bitcoin को सोने का विकल्प नहीं मानता, बल्कि केवल एक डिजिटल विकल्प मानता है।”

First Published : November 22, 2024 | 12:59 PM IST