बैंकिंग, इंजीनियरिंग और पावर सेक्टर के शेयरों में आई तगड़ी खरीदारी के बाद कारोबार के आखिरी चार घंटों में बाजार तेजी लेकर बंद हुआ।
निफ्टी अप्रैल वायदा ज्यादातर समय डिस्काउंट पर ही कारोबार कर रहा था लेकिन कारोबार खत्म होने से घंटा भर पहले जैसे ही मंदड़ियों ने 4700 के स्तर के करीब शार्ट कवरिंग की, वायदा प्रीमियम पर पहुंच गया और कारोबार के आखिर में ये महज पांच अंकों के डिस्काउंट पर बंद हुआ जबकि मंगलवार को यह 33 अंकों के डिस्काउंट पर था।
ओपन इंटरेस्ट में एक फीसदी के इजाफे से साफ है कि बाजार में लांग पोजीशन ली जा रही है। इंडेक्स ऑप्शंस में ज्यादा हलचल नहीं दिखी और ओपन इंटरेस्ट का पुट कॉल रेशियो 1.14 पर ही बना रहा और पुट और कॉल दोनों में ही ओपन इंटरेस्ट 4.7 फीसदी बढ़ गया। आंकड़ों से साफ है कि 4700 के स्तरों पर कॉल खरीदारी हो रही है जबकि पुट में 4800 के स्तरों पर शार्ट कवरिंग की जा रही है। इससे साफ है कि आने वाले दिनों में निफ्टी 4700-4800 के स्तरों के बीच कारोबार करेगा।
असित सी मेहता के टेक्निकल एनालिस्ट सुरेश कुमार अय्यर के मुताबिक बाजार फिलहाल सीमित दायरे में ही कारोबार करेगा और चौथी तिमाही के नतीजों से ही कुछ हलचल आएगी। सेंसेक्स में पिछले तीन सत्रों के कारोबार को देखें तो रेसिस्टेंस 15896 के स्तर पर है और सपोर्ट 15297 पर जबकि निफ्टी में यह स्तर 4798 और 4628 पर है।
बाजार अब किसी भी ओर ब्रेकआउट के इंतजार में है। अगर सेंसेक्स 15297 के नीचे बंद होता है तो यह 15065-14755-14677 के स्तर पर जा सकता है और निफ्टी 4540-4468 के स्तर पर। अगर 15896 के ऊपर ब्रेकआउट हुआ तो सेंसेक्स 16236-16452 पर और निफ्टी 4833-4916-4970 के स्तर पर जा सकता है।