बाजार

बसंत माहेश्वरी वेल्थ एडवाइजर्स पर 4 लाख रुपये जुर्माना

माहेश्वरी के यूट्यूब वीडियो में 10 साल में 10 गुणा और 20 साल में 100 गुणा, कैसे करें?? जैसे कैप्शन शामिल हैं।

Published by
खुशबू तिवारी   
Last Updated- March 26, 2025 | 10:28 PM IST

यूट्यूब वीडियो कैप्शन में अतिशयोक्ति के कारण निवेश सलाहकार बसंत माहेश्वरी विनियामक संकट में फंस गए हैं। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने निवेश सलाहकार मानदंडों के कथित उल्लंघन और विज्ञापन कोड का पालन न करने के लिए बसंत माहेश्वरी वेल्थ एडवाइजर्स पर 4 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

अपने आदेश में सेबी ने कई खामियों को उजागर किया है, जिसमें फर्म द्वारा सालाना ऑडिट कराने में विफलता और फिक्स्ड और ऐसेट अंडर एडवाइस (एयूए) दोनों तरीकों से ग्राहकों से शुल्क वसूलने का चलन शामिल है। मौजूदा नियमों के तहत सलाहकारों को केवल एक शुल्क संरचना अपनाने की अनुमति है। ये निष्कर्ष अक्टूबर और दिसंबर 2023 के बीच सेबी द्वारा किए गए निरीक्षणों से निकले हैं।

माहेश्वरी के यूट्यूब वीडियो में 10 साल में 10 गुणा और 20 साल में 100 गुणा, कैसे करें?? जैसे कैप्शन शामिल हैं। 1 करोड़ को दोगुना कैसे करें? और कैसे बनाया 150 करोड़ रुपये सिर्फ ट्रेडिंग करके? इन चीजों ने नियामक का ध्यान आकर्षित किया।

सेबी ने पाया कि इन वीडियो में माहेश्वरी के स्मॉलकेस पोर्टफोलियो के लिंक शामिल थे, जिससे उन्हें प्रभावी रूप से निवेशकों को प्रभावित करने वाले विज्ञापन के रूप में वर्गीकृत किया गया।

First Published : March 26, 2025 | 10:14 PM IST