Categories: बाजार

मुनाफावसूली में सबसे ज्यादा नुकसान बैंक, रियल्टी को

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 5:01 PM IST

शेयर बाजार के लिए गुरुवार का दिन कतई अच्छा नहीं रहा। सेंसेक्स 15 हजार से नीचे जाकर बंद हुआ जबकि निफ्टी 4450 से नीचे उतर गया।


सबसे ज्यादा मार रियल्टी सेक्टर पर पड़ी जो करीब 8 फीसदी टूट गया। जबकि बैंकेक्स 5 फीसदी टूटा और कैपिटल गुड्स 3.7 फीसदी कमजोर पड़ा। इसके बाद जिन सेक्टरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई, उनमें ऑटो, तेल, एफएमसीजी और पावर प्रमुख रहे।

लंबा सप्ताहांत होने की वजह से कई कारोबारी अपनी पोजीशन निपटा रहे थे। हेज फंडों ने भी खूब मुनाफावसूली की लेकिन घरेलू फंडों ने बड़े आईटी शेयरों में चुनींदा खरीदारी की है। सेंसेक्स सुबह 75 अंक गिरकर 15,018 अंकों पर खुला, कुछ सुधरकर यह 15,033 पर पहुंचा ही था कि भारी बिकवाली ने घेर लिया और दिन के उच्चतम स्तर से सेंसेक्स 406 अंक नीचे आ गया और कारोबार खत्म होने तक यह कुल 369 अंक गिरकर 14,724 अंकों पर बंद हुआ जबकि 98 अंक गिरकर 4431 अंकों पर बंद हुआ।

जिन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही उनमें डीएलएफ 8.7 फीसदी गिरकर 501 रुपए पर आ गया, जयप्रकाश एसोसिएट्स और रिलायंस इंफ्रा. 7.7-7.7 फीसदी कमजोर होकर क्रमश: 172 और 985 रुपए पर बंद हुए। इंडिया बुल्स रियल एस्टेट 14 फीसदी लुढ़ककर 304 रुपए पर जा पहुंचा। बैंकों में स्टेट बैंक 6 फीसदी गिरकर 1458 रुपए पर आ गया, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी 5-5 फीसदी फिसले और एचडीएफसी बैंक 3.5 फीसदी कमजोर होकर 1175 रुपए पर आ गया।

इसके अलावा एल ऐंड टी 5 फीसदी गिरा, बीएचईएल 4.5 फीसदी कमजोर पडा, रिलायंस कम्युनिकेशन्स 3.7 फीसदी गिरा और मारुति, एसीसी और रिलायंस में 3-3 फीसदी की गिरावट रही। हिंडाल्को, एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनीलीवर, आईटीसी और महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा भी 2-2.5 फीसदी कमजोर हुए। चढ़ने वालों में इंफोसिस 4 फीसदी और  सत्यम 1.4 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। टाटा पावर, स्टरलाइट और टाटा स्टील भी कुछ मजबूत हुए।

टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस कैपिटल में सबसे ज्यादा 266.30 करोड़ का कारोबार हुआ। इसके बाद विशाल इंफो में 231.70 करोड़ का कारोबार हुआ। वॉल्यूम की बात करें तो सबसे ज्यादा वॉल्यूम रिलायंस नैचुरल में 1.87 करोड़ शेयरों का रहा।

First Published : August 15, 2008 | 2:46 AM IST