Categories: बाजार

बजाज ऑटो का शेयर 945 रुपये पर सूचीबध्द

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 1:45 AM IST

बजाज समूह के पिछले साल विघटन होने के बाद बजाज ऑटो का शेयर आज बम्बई शेयर बाजार (बीएसई)में 945 रुपये प्रति शेयर पर सूचीबध्द हो गया जबकि बजाज फिनसर्व का शेयर 700 रुपये प्रति शेयर पर सूचीबध्द हुआ।


बम्बई शेयर बाजार में आज बजाज आटो का शेयर 945 रुपये पर खुला जो दिन के कारोबार में शेयर की एक ऊंचाई भी थी। बजाज फिनसर्व का शेयर 700 रुपये प्रति शेयर पर खुला और यह बढ़कर 999 रुपये प्रति शेयर की नई ऊंचाई पर जा पहुंचा।

बीएसई की तर्ज पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (निफ्टी) में भी शेयरों में उछाल देखा गया। एनएसई में बजाज ऑटो शेयर 898 रुपये पर खुला जबकि बजाज फिनसर्व का शेयर 600 रुपये प्रति शेयर पर खुला।

गौरतलब है कि शेयर बाजार के खुलने के थोड़े समय बाद बीएसई में बजाज आटो के शेयर ने 635. 80 रुपये प्रति शेयर,जबकि एनएसई में 661. 70 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार किया। इसी तरह बीएसई में बजाज फिनसर्व का शेयर 599 रुपये प्रति शेयर तथा एनएसई में 597 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार किया। दोनों शेयर बाजारों बीएसई और एनएसई में बजाज के लगभग 17. 87 लाख शेयर तथा बजाज फिनसर्व के 11.79 लाख शेयरों  में कारोबार किया गया।

गत वर्ष बजाज समूह का तीन अलग-अलग इकाइयों में विघटन हुआ था, जिसमें बजाज आटो लिमिटेड, बजाज फिनसर्व और बजाज होल्डिंग्स एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड शामिल है।

First Published : May 26, 2008 | 11:12 PM IST