facebookmetapixel
वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार

नतीजों के बाद 5 प्रतिशत चढ़ा ऐ​क्सिस बैंक

बैंक के शुद्ध लाभ में बढ़ोतरी, लेकिन ऋण वृद्धि धीमी; विश्लेषकों ने आय अनुमान में की कटौती

Last Updated- October 18, 2024 | 11:28 PM IST
Axis Bank sets its sights on acquisition financing, awaits RBI guidelines

ऐ​क्सिस बैंक के शेयरों में शुक्रवार को दिन के कारोबार में 6.3 प्रतिशत तक की तेजी आई। हालांकि बैंक ने वित्त वर्ष 2025 की सितंबर तिमाही में सुस्त नतीजे पेश किए हैं। यह शेयर बीएसई पर दिन के कारोबार में 1,203.7 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया और आ​खिर में 5.6 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,195.7 रुपये पर बंद हुआ। विश्लेषक शेयर में मौजूदा स्तरों से सीमित गिरावट देख रहे हैं। इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स 0.27 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। हालांकि ब्रोकरों ने दूसरी तिमाही के नतीजों को ध्यान में रखते हुए वित्त वर्ष 2025-27 के लिए अपने आय अनुमान 5 प्रतिशत तक घटा दिए हैं।

दूसरी तिमाही में दबाव

विश्लेषकों के अनुसार ऐ​क्सिस बैंक ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में मिश्रित आय दर्ज की है। अनुमान से बेहतर रहे शुद्ध लाभ को टैक्स प्रोवीजन रिवर्सल (550 करोड़ रुपये) से मदद मिली और यह 6,918 करोड़ रुपये रहा जो वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में 5,864 करोड़ रुपये ​था। बैंक की ऋण वृद्धि की रफ्तार दूसरी तिमाही में धीमी पड़कर सालाना आधार पर 11 प्रतिशत रह गई जो पहली तिमाही में 14 प्रतिशत थी।

तिमाही आधार पर ऋणों में महज 2 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ। रिटेल ऋण तिमाही आधार पर 2 प्रतिशत, छोटे एवं मझोले उद्यम (एसएमई) ऋण 6 प्रतिशत बढ़े और कॉरपोरेट ऋण सपाट रहे। देनदारियों की बात करें तो जमाएं सालाना आधार पर 13.7 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 2.3 प्रतिशत बढ़ीं। इस कारण ऐ​क्सिस बैंक का चालू खाता-बचत खाता (कासा) मिश्रण तिमाही आधार पर 100 आधार अंक नरम पड़कर 41 प्रतिशत रह गया।

एमके ग्लोबल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, ‘ऐ​क्सिस बैंक का मानना ​​है कि वित्त वर्ष 2025 में ऋण वृद्धि जमा वृद्धि/ऋण-जमा अनुपात पर निर्भर करेगी जो अभी भी एक चुनौती ब है। हालांकि मध्याव​धि ऋण वृद्धि उद्योग के मुकाबले 300-400 आधार अंक ज्यादा रहेगी। इसलिए हमने अपने वित्त वर्ष 2025 के ऋण वृद्धि अनुमान 14 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत कर दिए हैं और वित्त वर्ष 2025-27 के लिए अपने आय अनुमान भी 1-4 प्रतिशत तक कम किए हैं।’ ब्रोकरेज ने ऐ​क्सिस बैंक के लिए 1,400 रुपये के अपरिवर्तित कीमत लक्ष्य के साथ अपनी ‘खरीदें’ रेटिंग बरकरार रखी है और

परिसंप​त्ति गुणवत्ता को राहत

ऐ​क्सिस बैंक ने अपना सकल गैर-निष्पादन परिसंप​त्ति (जीएनपीए) अनुपात सुधारा है। यह 1.54 प्रतिशत रहा। अधिक बट्टेखाते के कारण तिमाही आधार पर इसमें 10 आधार अंकों की गिरावट आई। शुद्ध एनपीए 0.34 प्रतिशत पर स्थिर रहा। कुल वसूली तिमाही आधार पर 1,500 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,000 करोड़ रुपये हो गई।

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इ​क्विटीज ने इस शेयर पर अपनी ‘खरीदें’ रेटिंग बरकरार रखी है। लेकिन इसका कीमत लक्ष्य 1,430 रुपये से घटाकर 1,335 रुपये कर दिया है।

आगे की राह

विश्लेषकों की नजर ऊंचे ऋण-जमा अनुपात और असुर​क्षित ऋणों की वजह से दबाव के बीच ऐ​क्सिस बैंक की अल्पाव​धि वृद्धि पर रहेगी। असुर​क्षित ऋणों की वजह से बैंक को अनुमान से कमजोर वृद्धि का सामना करना पड़ेगा। विश्लेषकों की नजर वरिष्ठ प्रबंधन में फेरबदल और बैंक के प्रबंध निदेशक के कार्यकाल विस्तार पर भी रहेगी।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कम ऋण वृद्धि अनुमान और ऊंची ऋण लागत को ध्यान में रखते हुए ऐ​क्सिस बैंक के वित्त वर्ष 2025 और वित्त वर्ष 2026 के कर पश्चात लाभ अनुमान में लगभग 2 प्रतिशत और 5 प्रतिशत की
कटौती की है।

First Published - October 18, 2024 | 11:28 PM IST

संबंधित पोस्ट