बाजार

Avalon Technologies IPO: लिस्टिंग के पहले ही दिन एवलॉन टेक का शेयर 9 फीसदी टूटा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- April 18, 2023 | 11:31 PM IST

एवलॉन टेक्नोलॉजिज (Avalon Technologies) का शेयर मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्टिंग के दौरान अपने इश्यू प्राइस से 9 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ।

कंपनी के शेयर ने कारोबार के दौरान 435 रुपये के उच्चस्तर और 389 रुपये के निचले स्तर को छुआ पर अंत में 436 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 396.3 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी का 865 करोड़ रुपये का IPO इस कैलेंडर वर्ष का सबसे बड़ा IPO रहा है और उसे 2 गुने से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए थे। आखिरी बंद भाव पर एवलॉन का मूल्यांकन 2,587 करोड़ रुपये बैठता है। वित्त वर्ष 21-22 में एवलॉन ने 841 करोड़ रुपये की शुद्ध‍ बिक्री पर 68.2 करोड़ रुपये का शुद्ध‍ लाभ अर्जित किया था।

Also Read: Mankind Pharma IPO: अगले हफ्ते आ रहा है आईपीओ, इस तारीख को खुलेगा इश्यू

कंपनी ने IPO में नए शेयर जारी कर 320 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिसका इस्तेमाल कंपनी कर्ज के भुगतान और कार्यशील पूंजी की जरूरतों में करना चाहती है।

First Published : April 18, 2023 | 7:52 PM IST