बाजार

Adani Stocks: नहीं थम रही अदाणी ग्रुप की मुसीबतें, अब इन दो कंपनियों के शेयर में तगड़ी गिरावट

Published by
भाषा
Last Updated- May 12, 2023 | 12:33 PM IST

मॉर्गन स्टेनली कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) ने कहा है कि अदाणी टोटल गैस और अदाणी ट्रांसमिशन को 31 मई से एमएससीआई इंडिया सूचकांक से बाहर कर दिया जाएगा। इसके बाद दोनों कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को सुबह के कारोबार में गिरावट हुई।

बीएसई पर अदाणी टोटल गैस के शेयर पांच फीसदी गिरकर 812.60 रुपये पर आ गए। अदाणी ट्रांसमिशन के शेयर भी पांच प्रतिशत की गिरावट के साथ 871.15 रुपये पर आ गए।

एमएससीआई ने बताया कि उसने सूचकांक में तीन कंपनियों को हटाने और तीन नयी कंपनियों को जोड़ने का फैसला किया है। ये बदलाव 31 मई 2023 से लागू होंगे।

इंडस टावर्स को भी एमएससीआई इंडिया सूचकांक से बाहर कर दिया जाएगा। बीएसई पर इंडस टावर्स के शेयर 2.34 प्रतिशत गिरकर 147.90 रुपये पर आ गए।

जिन कंपनियों को सूचकांक में शामिल किया जाएगा, उनके नाम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट और सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन हैं।

दुनिया भर के इक्विटी निवेशक निवेश संबंधी फैसले करने के लिए एमएससीआई वैश्विक मानक सूचकांक का व्यापक रूप से उपयोग करते हैं।

First Published : May 12, 2023 | 12:33 PM IST