facebookmetapixel
भारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयारकच्चे तेल का आयात अमेरिका से बढ़ा, रूस से सप्लाई दमदारप्रधानमंत्री मोदी ने ₹1 लाख करोड़ के ‘RDI फंड’ की शुरुआत की, प्राइवेट सेक्टर में रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावावोडाफोन आइडिया को राहत! 2017 तक के एजीआर बकाये का होगा नए सिरे से आकलनEditorial: मौद्रिक नीति में पारदर्शिता जरूरी, RBI को सार्वजनिक करनी चाहिए रिपोर्टशहरी संकट: स्थानीय निकायों को वास्तविक स्वायत्तता और जवाबदेही देना समय की मांगसरकार ने सब्सिडी बढ़ाकर डीएपी का घाटा किया कम, फिर भी 900 रुपये प्रति कट्टे का नुकसान होने की आशंकासर्विस सेक्टर में सबसे आगे चंडीगढ़ और दिल्ली, सेवा केंद्रित हैं अधिक प्रति व्यक्ति आय वाले राज्यबिहार में बटाईदार, क्या पाएंगे कानूनी अधिकार

Adani Enterprises Q1 results: मुनाफे में 49.5% की भारी गिरावट, आमदनी में 10% का उछाल

पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने ₹1,454.50 करोड़ का लाभ दर्ज किया था।

Last Updated- July 31, 2025 | 3:56 PM IST
Adani Power Q2 Results

अडानी समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने वित्त वर्ष 2025–26 की पहली तिमाही (Q1 FY26) के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी को इस तिमाही में 49.5 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ ₹734.41 करोड़ का शुद्ध लाभ (मालिकों को आवंटित) हुआ है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने ₹1,454.50 करोड़ का लाभ दर्ज किया था।

तिमाही दर तिमाही (Quarter-on-Quarter) आधार पर देखें तो मुनाफे में 80 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। इसकी एक अहम वजह पिछली तिमाही (Q4 FY25) में मिला ₹3,286 करोड़ का exceptional gain था, जिससे उस समय लाभ में जबरदस्त उछाल देखा गया था।

Also Read: Cognizant Q2 Results: जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 14% बढ़कर 645 मिलियन डॉलर हुआ

हालांकि, कंपनी की consolidated आय में वृद्धि दर्ज की गई है। Q1 FY26 में अडानी एंटरप्राइजेज की कुल आय ₹27,961 करोड़ रही, जो कि पिछले साल की समान अवधि की ₹25,472 करोड़ से 9.7 प्रतिशत अधिक है। तिमाही दर तिमाही आय में भी 3.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

First Published - July 31, 2025 | 3:24 PM IST

संबंधित पोस्ट