facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

AI की मदद से मालामाल हुई ये इन्फ्लुएंसर, 1 मिनट में 1 डॉलर के हिसाब से होती है कमाई

Last Updated- May 16, 2023 | 10:08 AM IST
Caryn Marjorie

Caryn Marjorie AI clone: टेक्नोलॉजी की दुनिया में लोग सोशल मीडिया के जरिए पैसा कमाने के नए-नए तरीके आजमाते रहते हैं। ऐसे में एक 23 साल की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने एक साथ 1000 बॉयफ्रेंड को डेट कर लाखों रुपये कमा लिए हैं। अगर आप सोच में पड़ गए कि ऐसा कैसे हो सकता है तो आइए हम आपको बताते हैं इस सोशल मीडिया सेंसेशन के बारे में…

डेली स्‍टार की रिपोर्ट के मुताबिक, इस लड़की का नाम कैरिन मार्जोरी (Caryn Majorie) है और यह जॉर्जिया की रहने वाली है। इसके अलावा, इनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट (Snapchat)पर 18 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं और वहीं Instagram पर 216 हजार लोग इनको फॉलो करते हैं।

बता दें कि 23 साल की मार्जोरी एक साथ 1000 बॉयफ्रेंड को डेट कर रही है और साथ ही सबको बराबरी से अपना समय भी देती हैं। ऐसा करने के लिए मार्जोरी ने एआई (AI) का सहारा लिया है।

ऐसा करने के पीछे का कारण मार्जोरी ने बताया है कि उसके कई फैन्स उसके साथ रहना चाहते हैं, जो कि संभव नहीं था। इसलिए उसने ऐसे अनोखे तरीके का सहारा लिया।

बता दें कि यह लोगों की गर्लफ्रेंड बनने के लिए प्रति मिनट 1 डॉलर यानी (80 रुपये) चार्ज करती है।

कैरिन मार्जोरी ने बनाया खुद का क्लोन–CarynAI

एआई की मदद से कैरिन ने खुद का एक प्रामाणिक AI क्लोन (CarynAI) बनाया है जिसकी जरिए वह एक साथ कई लोगों को डेट कर पाती है। कैरिन मार्जोरी का यह क्लोन बिल्कुल उसी की तरह बातें करता है। यहां तक की लोगों के साथ भविष्य की योजनाएं बनाता है, मीठी नोक-झोंक और सेक्स से जुड़े विषयों पर भी चर्चा करता है। बता दें कि कैरिन (AI) लोगों के साथ रोमांस भी करती है।

हाल ही में कैरिनAI का बीटा संस्करण जारी किया गया है। इसके लिए घंटों तक कैरीन मार्जोरी की बातचीत रिकॉर्ड की गई।

रिपोर्ट के अनुसार, लोगों को डेट कर मॉडल के AI बॉट ने अब तक 71,610 डॉलर यानी तकरीबन 58 लाख रुपये की कमाई की है। अगर कैरीन के लाखों फॉलोअर्स में से यदि 20 हजार लोग भी कैरीन (AI क्लोन) को डेट करने के लिए सदस्यता लेते हैं तो कैरिन मार्जोरी हर महीने लगभग 5 मिलियन डॉलर तक कमा सकती है।

First Published - May 16, 2023 | 10:08 AM IST

संबंधित पोस्ट