facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल ने इस डिफेंस शेयर पर लगाया बड़ा दांव, 32% रिटर्न का अनुमानMRF Q2FY26 results: मुनाफा 12% तक बढ़ा, ₹3 के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलानथोक से खुदरा तक तेजी से गिरी महंगाई दर – आखिर क्या हुआ अक्टूबर में?आंध्र प्रदेश में 10 साल में ₹1 लाख करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप: करण अदाणीCapillary Technologies IPO: सॉफ्टवेयर कंपनी का आईपीओ खुला, अप्लाई करना ठीक रहेगा या करें अवॉइड ?Tata Steel के Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज एक्टिव; मोतीलाल ओसवाल ने ₹210 का अपसाइड टारगेट दियाInfosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडरGold Price Today: सोना ₹1.27 लाख के करीब, चांदी में 500 रुपये की तेजी; जानें ताजा भावIndiGo पर ₹5,700 लगाकर ₹24,300 तक कमाने का मौका! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई दमदार बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीमुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्ट

AI की मदद से मालामाल हुई ये इन्फ्लुएंसर, 1 मिनट में 1 डॉलर के हिसाब से होती है कमाई

Last Updated- May 16, 2023 | 10:08 AM IST
Caryn Marjorie

Caryn Marjorie AI clone: टेक्नोलॉजी की दुनिया में लोग सोशल मीडिया के जरिए पैसा कमाने के नए-नए तरीके आजमाते रहते हैं। ऐसे में एक 23 साल की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने एक साथ 1000 बॉयफ्रेंड को डेट कर लाखों रुपये कमा लिए हैं। अगर आप सोच में पड़ गए कि ऐसा कैसे हो सकता है तो आइए हम आपको बताते हैं इस सोशल मीडिया सेंसेशन के बारे में…

डेली स्‍टार की रिपोर्ट के मुताबिक, इस लड़की का नाम कैरिन मार्जोरी (Caryn Majorie) है और यह जॉर्जिया की रहने वाली है। इसके अलावा, इनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट (Snapchat)पर 18 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं और वहीं Instagram पर 216 हजार लोग इनको फॉलो करते हैं।

बता दें कि 23 साल की मार्जोरी एक साथ 1000 बॉयफ्रेंड को डेट कर रही है और साथ ही सबको बराबरी से अपना समय भी देती हैं। ऐसा करने के लिए मार्जोरी ने एआई (AI) का सहारा लिया है।

ऐसा करने के पीछे का कारण मार्जोरी ने बताया है कि उसके कई फैन्स उसके साथ रहना चाहते हैं, जो कि संभव नहीं था। इसलिए उसने ऐसे अनोखे तरीके का सहारा लिया।

बता दें कि यह लोगों की गर्लफ्रेंड बनने के लिए प्रति मिनट 1 डॉलर यानी (80 रुपये) चार्ज करती है।

कैरिन मार्जोरी ने बनाया खुद का क्लोन–CarynAI

एआई की मदद से कैरिन ने खुद का एक प्रामाणिक AI क्लोन (CarynAI) बनाया है जिसकी जरिए वह एक साथ कई लोगों को डेट कर पाती है। कैरिन मार्जोरी का यह क्लोन बिल्कुल उसी की तरह बातें करता है। यहां तक की लोगों के साथ भविष्य की योजनाएं बनाता है, मीठी नोक-झोंक और सेक्स से जुड़े विषयों पर भी चर्चा करता है। बता दें कि कैरिन (AI) लोगों के साथ रोमांस भी करती है।

हाल ही में कैरिनAI का बीटा संस्करण जारी किया गया है। इसके लिए घंटों तक कैरीन मार्जोरी की बातचीत रिकॉर्ड की गई।

रिपोर्ट के अनुसार, लोगों को डेट कर मॉडल के AI बॉट ने अब तक 71,610 डॉलर यानी तकरीबन 58 लाख रुपये की कमाई की है। अगर कैरीन के लाखों फॉलोअर्स में से यदि 20 हजार लोग भी कैरीन (AI क्लोन) को डेट करने के लिए सदस्यता लेते हैं तो कैरिन मार्जोरी हर महीने लगभग 5 मिलियन डॉलर तक कमा सकती है।

First Published - May 16, 2023 | 10:08 AM IST

संबंधित पोस्ट