facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

ज्यादा देखे गए 10 कंटेंट में जियोहॉटस्टार आगे

नीलसन ने एमेजॉन प्राइम वीडियो, जियोहॉटस्टार, एमएक्स प्लेयर, नेटफ्लिक्स, सोनी लिव और जी5 ओटीटी की मोबाइल पर देखी गई सामग्री पर यह रिपोर्ट तैयार की है।

Last Updated- May 28, 2025 | 11:26 PM IST
JioHotstar
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

डिज्नी+हॉटस्टार और जियो सिनेमा के नए ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर मौजूद शो और कंटेंट (सामग्री) लोकप्रियता की पायदान पर चढ़ते जा रहे हैं। मार्च में मोबाइल फोन पर देखे सबसे ज्यादा देखे गए 10 कंटेंट में उसका बोलबाला रहा। इनमें फिल्में, ओरिजिनल सीरीज और नॉन-ओरिजिनल सीरीज शामिल हैं।

दर्शकों की नब्ज टटोलने वाली और डेटा-एनालिटिक्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी नीलसन की एक रिपोर्ट के मुताबिक जियोहॉस्टार पर दिखाई जा रही सालार पार्ट 1 – सीजफायर मार्च में शीर्ष 10 फिल्मों में सबसे आगे रही। नीलसन ने अपनी रिपोर्ट ‘मोबाइल ऑडियंस मेजरमेंट फॉर मार्च 2025’ में कहा है कि सालार के बाद दूसरे स्थान पर नेटफ्लिक्स पर तमिल भाषा की कॉमेडी फिल्म ड्रैगन रही। नीलसन ने एमेजॉन प्राइम वीडियो, जियोहॉटस्टार, एमएक्स प्लेयर, नेटफ्लिक्स, सोनी लिव और जी5 ओटीटी की मोबाइल पर देखी गई सामग्री पर यह रिपोर्ट तैयार की है।

शीर्ष 10 फिल्मों में छह फिल्में जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध थीं। इनमें वॉल्ट डिज्नी पिक्चर्स की एनिमेटेड फिल्म ‘मुफासाः द लायन किंग’, ‘प्रेमलु’, ‘पॉनमैन’ और ‘आवेशम’ थीं, जो सभी मलयालम फिल्में हैं। इनके अलावा विकी कौशल और सारा अली खान की ‘जरा हटके जरा बचके’ भी शीर्ष 10 की जमात में रही।

नीलसन की रिपोर्ट में कहा गया है कि एमएक्स प्लेयर पर ‘आश्रम’ और जियोहॉटस्टार पर ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ ओरिजिनल सीरीज में सबसे आगे रहीं। इस श्रेणी में भी जियोहॉटस्टार की छह सीरीज शीर्ष 10 में शामिल रहीं।

नॉन-ओरिजिनल सीरीज की श्रेणी में जियोहॉटस्टार के तीन कार्यक्रम ‘एमटीवी रोडीज’, ‘अनुपमा’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सबसे ऊपर रहे। उनके अलावा शीर्ष 10 नॉन-ओरिजिनल कंटेंट में इस ओटीटी के पांच शो शामिल थे।

रिपोर्ट में कहा गया कि दुनिया भर से आया कंटेंट भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’और ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ लगातार भारतीय दर्शकों को खींच रही हैं। मगर कोरियाई (के) ड्रामा को देखने वाले भी बढ़ रहे हैं, जिसका उदाहरण नेटफ्लिक्स पर मौजूद ‘व्हेन लाइफ गिव्स यू टैंजरीन्स’ है।

First Published - May 28, 2025 | 11:01 PM IST

संबंधित पोस्ट