facebookmetapixel
मनरेगा की जगह आए ‘वीबी-जी राम जी’ पर सियासी घमासान, 2026 में भी जारी रहने के आसारबिना बिल के घर में कितना सोना रखना है कानूनी? शादी, विरासत और गिफ्ट में मिले गोल्ड पर टैक्स के नियम समझेंMotilal Oswal 2026 Stock Picks| Stocks to Buy in 2026| मोतीलाल ओसवाल टॉप पिक्सNew Year 2026: 1 जनवरी से लागू होंगे 10 नए नियम, आपकी जेब पर होगा असर2026 की पहली तिमाही में PPF, SSY समेत अन्य स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर कितना मिलेगा ब्याज?1 फरवरी से सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला और तंबाकू उत्पाद होंगे महंगे, GST बढ़कर 40% और एक्साइज-हेल्थ सेस लागूGST Collections: ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन दिसंबर में 6% बढ़कर ₹1.74 लाख करोड़, घरेलू रेवेन्यू पर दबाव2026 में ये 5 शेयर कराएंगे अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, 35% तक अपसाइड के टारगेटसेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स किसी रोलर-कोस्टर से कम नहीं, 2026 के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की स्ट्रैटेजीतरुण गर्ग बने ह्युंडै मोटर इंडिया के MD & CEO, पहली बार भारतीय को मिली कमान

CBSE Board 10th Result 2023: बोर्ड ने जारी किए 10वीं के नतीजे, इन तरीकों से चेक कर सकते हैं रिजल्ट

Last Updated- May 12, 2023 | 2:52 PM IST
CBSE Result

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं के रिजल्ट के बाद आज ही 10वीं के नतीजे भी जारी कर दिए हैं। स्टूडेंट अपने रिजल्ट को CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

इस साल 10वीं कक्षा में 93.12 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं।

इस साल उत्तीर्ण हुए छात्रों की संख्या पिछले साल की तुलना में 1.28 प्रतिशत कम है। बोर्ड ने साथ ही यह घोषणा भी की है कि वह मेरिट सूची प्रकाशित नहीं करेगा। अधिकारियों ने कहा कि बोर्ड ने साथ ही छात्रों को अंकों के आधार पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी देना भी बंद करने का फैसला किया है।

बता दें कि क्लास 10 में लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है और उनका उत्तीर्ण प्रतिशत 94.25 रहा है, वहीं लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.27 रहा।

CBSE Board 10th Results 2023: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

1. आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं
2. 10वीं कक्षा के परिणाम के लिए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
3. अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें
4. सबमिट करें और अपना स्कोर देखें

सीबीएसई के छात्र अपने बोर्ड एग्जाम के नतीजे नीचे दी गई आधिकारिक साइट पर देख सकते हैं:
cbse.gov.in और cbseresults.nic.in

CBSE Board 10th Results 2023: डिजीलॉकर पर ऐसे चेक करें मार्कशीट

1. सबसे पहले Digilocker.gov.in पर जाएं।
2. इसके बाद CBSE Result 2023 लिंक पर क्लिक करें।
3. अपनी जानकारी दर्ज करें।
4. आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगी।

CBSE Board 10th, 12th Results 2023: SMS के जरिए देखें रिजल्ट

अगर आप रिजल्ट एसएमएस के जरिए देखना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दिए आसान स्टेप को फॉलो करें।

1. फोन के Message Box पर जाएं।
2. Text Message पर जाकर CBSE10 या CBSE12 टाइप कर बिना स्पेस दिए बिना Roll Number दर्ज करें।
3. इसके बाद 77388299899 पर भेजें।

बता दें कि इस साल सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2023 से शुरू हुई थीं। सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 21 मार्च को खत्म हुई थी और कक्षा 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 5 अप्रैल, 2023 तक हुई थी।

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम के लिए 38 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें कक्षा 10वीं के कुल 21 लाख 8 हजार छात्र शामिल थे। वहीं 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 16 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।

First Published - May 12, 2023 | 2:15 PM IST

संबंधित पोस्ट