एक्सएलआरआई जमशेदपुर में 2010 बैच की समर इंटर्नशिप प्रक्रिया में इस बार पिछले बार की तुलना में काफी अधिक अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने हिस्सा लिया।
कुल 180 छात्रों के बैच को इस बार 200 से अधिक इंटर्नशिप के प्रस्ताव दिये गए। पिछले बार की तुलना में इस बार छात्रों को अधिक स्टाइपेंड की पेशकश की गई। छात्रों को विदेशों में इंटर्नशिप के जितने प्रस्ताव मिले उनमें से 15 फीसदी उत्तरी अमेरिका, यूरोप, दक्षिण पूर्व एशिया और मध्य पूर्व एशिया के लिए हैं।
इस वर्ष पूरी इंटर्नशिप अवधि के लिये एक छात्र को औसतन 85,000 रुपये की पेशकश की गई है जो पिछले वर्ष की तुलना में 60 फीसदी अधिक है। हालांकि करीब 45 छात्रों को इस साल इंटर्नशिप के लिये 1 लाख रुपये से अधिक के पैकेज की पेशकश की गई है।
विदेशी बाजारों में अनिश्चितता के माहौल के बावजूद इस बार विदेशी ऑफरों की संख्या पांच गुना अधिक रही। इनमें निवेश बैंकों, एफएमसीजी कंपनियों और औद्योगिक संस्थानों की भी हिस्सेदारी प्रमुख रही।