भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने शराब क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों परनो रिकार्ड और एनहेसे-बुश इनबेव के कुछ कार्यालयों पर छापे मारे हैं। दक्षिणी भारत में खुदरा विक्रेताओं के साथ कीमतों में मिलीभगत के आरोपों की जांच के तहत ऐसा किया गया है। मामले से परिचित सूत्रों ने यह जनकारी दी है।
सूत्रों ने बताया कि भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा बुधवार को की गई अचानक इस छापेमारी में हैदराबाद के कार्यालयों और पास के तेलंगाना राज्य के कुछ खुदरा विक्रेताओं को निशाना बनाया गया। यह हाल के वर्षों में उद्योग जगत पर की गई सबसे बड़ी छापेमारी में से एक है।
बडवाइजर बीयर बनाने वाली एबी इनबेव ने बयान में कहा, ‘हालांकि हम इस जानकारी के संबंध में टिप्पणी नहीं कर सकते, लेकिन हम एकाधिकार व्यापार रोधी क्रियान्वयन को काफी गंभीरता से लेते हैं। हम अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।’ परनो ने बयान में कहा कि वह भारतीय कानूनों का अनुपालन करती है और इस मामले में अधिकारियों के साथ सहयोग कर रही है।