वर्चुअल रियल एस्टेट के सहारे ग्राहक घर बैठें पसंद कर सकेंगे आशियाना

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 8:34 PM IST

कोरोना महामारी की वजह से घर खरीदारों को बिल्डरों की साइट पर जाने में परेशानी होती है। इस परेशानी को दूर करने के लिए डेवलपर वर्चुअल रियल एस्टेट बाजार तैयार कर रहे हैं ताकि ग्राहक घर बैठ 3-डी में डेवलपर की परियोजना, फ्लैट और कागजात देख सके और सलाह प्राप्त कर सके। डेवलपर और ग्राहकों को एक मंच पर लाने के लिए क्रेडाई-एमसीएचआई ने भारतीय स्टेट बैंक से साथ ही गूगल और बुक माई शो के साथ भागीदारी करने की घोषणा की है।
इस भागीदारी के जरिये भारत का सबसे बड़ा वर्चुअल रियल एस्टेट एक्सपो दिनांक 4 से 13 दिसंबर 2020 तक आयोजित किया जाएगा। इस वर्चुअल इवेंट में मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र के लगभग 100 डेवलपर और पांच लाख घर खरीदार शामिल होने की उम्मीद है। भारतीय रियल एस्टेट उद्योग के इतिहास में हुई ऐसी प्रथम भागीदारी के बारे में क्रेडाई-एमसीएचआई के अध्यक्ष  दीपक गोरादिया ने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि बिजनेस और आर्थिक विकास की बात आने पर एसबीआई, गूगल और बुक माई शो हमारे उद्योग में मौजूद संभावनाओं को स्वीकार करते हैं। बिजनेस और आर्थिक विकास दोनों ही आज हमारे लिए सबसे ज़रूरी है। मौजूदा महामारी ने हम सभी को खुद का घर होने का महत्त्व समझा दिया है। इस योजनाबद्ध भागीदारी के जरिये पूरे शहर के डेवलपरों को बड़ी संख्या में उन वास्तविक घर खरीदारों से जुड़ने में मदद मिलेगी, जो अपने लिए एक मनपसंद घर की तलाश में हैं।
भारतीय स्टेट बैंक के मुंबई मेट्रो सर्कल के मुख्य महाप्रबंधक प्रवीण राघवेंद्र ने कहा कि इस आयोजन में हम डेवलपरों और घर खरीदारों के बीच आर्थिक लेनदेन को आसान बनाने की उम्मीद करते हैं जिसके लिए सबसे प्रतिस्पर्धी आवास ऋण दरें और आवेदनों का जल्द क्रियान्‍वयन की पेशकश की जाएगी। इसके साथ ही हम औद्योगिक मांग और विकास बढ़ाने के लिए बड़ा योगदान देने की उम्मीद करते हैं। क्रेडाई एमसीएचआई ने बेहतर ढंग से लोगों तक पहुंचने के लिए अपने डिजिटल पार्टनर के रूप में गूगल से भी हाथ मिलाया है, जिसका उद्देश्य एक्सपो में वास्तविक घर खरीदारों की उपस्थिति सुनिश्चित करना है।
क्रेडाई एमसीएचआई गूगल की तकनीकी विशेषज्ञता का उपयोग करके संभावित घर खरीदारों तक पहुंचाना चाह रहा है। एमसीएचआई की प्रवक्ता के अनुसार एक्सपो में शामिल होने वाले पांच लाख घर खरीदारों को अपनी पसंदीदा  परियोजना का 3डी वर्चुअल टूर देखने का मौका मिलेगा और साथ ही एसबीआई की ओर से आवास ऋण ब्याज दरों एवं प्रोसेसिंग फीस में छूट का लाभ भी मिलेगा। ग्राहकों के लिए लाइव चैट एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का विकल्प, चौबिसों घंटे सहायता वाला हेल्पडेस्क, परियोजना से जुड़े सभी दस्तावेज और रियल एस्टेट विशेषज्ञों के विचार जानने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इस एक्सपो के दौरान विभिन्न बड़े एवं प्रतिष्ठित डेवलपर अपनी मौजूदा और नई परियोजनाओं लिए फ्लैश डिस्काउंट्स भी ऑफर करेंगे।

First Published : December 3, 2020 | 11:43 PM IST