facebookmetapixel
मनरेगा की जगह आए ‘वीबी-जी राम जी’ पर सियासी घमासान, 2026 में भी जारी रहने के आसारबिना बिल के घर में कितना सोना रखना है कानूनी? शादी, विरासत और गिफ्ट में मिले गोल्ड पर टैक्स के नियम समझेंMotilal Oswal 2026 Stock Picks| Stocks to Buy in 2026| मोतीलाल ओसवाल टॉप पिक्सNew Year 2026: 1 जनवरी से लागू होंगे 10 नए नियम, आपकी जेब पर होगा असर2026 की पहली तिमाही में PPF, SSY समेत अन्य स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर कितना मिलेगा ब्याज?1 फरवरी से सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला और तंबाकू उत्पाद होंगे महंगे, GST बढ़कर 40% और एक्साइज-हेल्थ सेस लागूGST Collections: ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन दिसंबर में 6% बढ़कर ₹1.74 लाख करोड़, घरेलू रेवेन्यू पर दबाव2026 में ये 5 शेयर कराएंगे अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, 35% तक अपसाइड के टारगेटसेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स किसी रोलर-कोस्टर से कम नहीं, 2026 के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की स्ट्रैटेजीतरुण गर्ग बने ह्युंडै मोटर इंडिया के MD & CEO, पहली बार भारतीय को मिली कमान

Prizor Viztech IPO: 12 जुलाई को खुलेगा आईपीओ, सब्सक्राइब करने से पहले जानें जरूरी बातें

Prizor Viztech IPO: प्रिज़ोर विजटेक के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹82-87 प्रति शेयर किया गया। इसमें प्रति शेयर का अंकित मूल्य ₹10 है।

Last Updated- July 11, 2024 | 10:32 AM IST
Vikram Solar IPO
Representative Image

प्रिज़ोर विजटेक लिमिटेड (Prizor Viztech Limited) अपना प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 12 जुलाई से सब्सक्रिप्शन के लिए खोलने वाली है। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹82-87 प्रति शेयर तय की है। यह IPO कंपनी के विस्तार और विकास के लिए वित्त जुटाने का प्रयास है।

निवेशक जो इस इश्यू में पैसा लगाना चाहते हैं वह Prizor Viztech IPO से जुड़ी जरूरी बातें जान सकते हैं-

कब तक खुला रहेगा आईपीओ?

कंपनी का IPO शुक्रवार, 12 जुलाई से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और मंगलवार, 16 जुलाई को बंद होगा।

प्राइस बैंड

प्रिज़ोर विजटेक के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹82-87 प्रति शेयर किया गया। इसमें प्रति शेयर का अंकित मूल्य ₹10 है। फ्लोर प्राइस फेस वैल्यू का 8.2 गुना है, जबकि अधिकतम कीमत अंकित मूल्य का 8.7 गुना है।

न्यूनतम बोली
निवेशकों को न्यूनतम 1600 शेयरों के लिए और उनके गुणकों के लिए बोली लगानी होगी।

जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल
प्रिज़ोर विजटेक के IPO में नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इस आईपीओ के माध्यम से जुटाए गए धन का उपयोग कंपनी के विस्तार योजनाओं, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

न्यूनतम बोली
निवेशकों को न्यूनतम 1600 शेयरों के लिए और उनके गुणकों के लिए बोली लगानी होगी।

आवंटन का विवरण
प्रिज़ोर विजटेक IPO में शुद्ध प्रस्ताव का 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए, 35% खुदरा निवेशकों के लिए और 50% योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) के लिए आवंटित किया गया है।

प्रिज़ोर विजटेक IPO की डिटेल
प्रिज़ोर विजटेक IPO, जिसकी कुल कीमत ₹25.15 करोड़ है। इसमें 2,891,200 इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है। प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू ₹10 है। इस आईपीओ में कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) घटक नहीं है।

कंपनी का प्रदर्शन
प्रिज़ोर विजटेक तकनीकी क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ बना चुकी है और विभिन्न नवीन उत्पादों और सेवाओं के माध्यम से बाजार में अपनी पहचान बनाई है। कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन भी संतोषजनक रहा है, जिससे निवेशकों का विश्वास बढ़ा है।

First Published - July 11, 2024 | 10:32 AM IST

संबंधित पोस्ट