टीकाकरण: ‘को-विन’ की नजर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 9:42 AM IST

देश भर में कोविड के प्रसार एवं रोकथाम प्रयासों की निगरानी कर रहे स्वास्थ्य मंत्रालय का निर्माण भवन परिसर स्थित कोविड नियंत्रण कक्ष डिजिटल प्लेटफॉर्म को-विन की मदद से कोविड टीकों के सुगम संचालन पर नजर रखेगा। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवद्र्धन ने शनिवार को देश भर में शुरू हो रहे कोविड टीकाकरण कार्यक्रम से जुड़ी तैयारी का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को नियंत्रण कक्ष का दौरा किया।
सरकार ने कोविड टीके के भंडारण, आवाजाही एवं लाभार्थियों की संख्या पर नजर रखने के लिए को-विन के रूप में एक डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। इस प्लेटफॉर्म की मदद से सभी राज्यों में टीकाकरण कार्यक्रम के प्रबंधक टीका लगवाने वाले लोगों, उससे वंचित रह जाने वालों और कुल टीका खुराकों की संख्या पर नजर रखेंगे। लाभार्थियों के आंकड़ों को लिंग, उम्र एवं गंभीर रोगों से ग्रसित होने के आधार पर बांटा जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने लाभार्थी पंजीकरण के लिए सुझाव दिया कि सभी गैर-प्राथमिकता वाले समूहों के आंकड़ों को अपलोड करते समय मतदाता सूची का भी इस्तेमाल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में ही विकसित कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन टीके सुरक्षित होने के साथ ही प्रतिरोधक क्षमता पैदा करने में भी सक्षम हैं। कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के पहले दिन करीब 3,000 जगहों पर टीके लगाए जाएंगे।

First Published : January 15, 2021 | 10:49 PM IST