फ्रांस के ट्विटर प्रमुख डेमियन वील ने कहा कि वह ट्विटर छोड़ रहे हैं। उन्होंने यह कदम हाल में इलॉन मस्क द्वारा ट्विटर में बड़े पैमाने पर उच्चाधिकारियों और कर्मचारियों की छंटनी करने के बाद उठाया है। वील ने रविवार को ट्वीट किया ‘इट्स ओवर’। उन्होंने फ्रांस की अपनी टीम का धन्यवाद दिया जिसका वह 7 साल से नेतृत्व कर रहे थे। वील ने अपने इस्तीफे की पुष्टि की लेकिन इसका कारण नहीं बताया।
ब्राजील में कू की धूम
सोशल मीडिया मंच कू ऐप को ब्राजील में उपयोगकर्ताओं से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है। ब्राजील के बाजार में पेश किए जाने के 48 घंटे के अंदर कू ऐप को 10 लाख से अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। एजेंसियां