विशेषज्ञों की एक समिति की सिफारिश के आधार पर 5 से 12 साल के बच्चों को कोविड रोधी टीका लगाने पर फैसला किया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को ‘टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी परामर्श समूह’ (एनटीएजीआई) की बैठक में इस विषय पर विचार-विमर्श किया जा सकता है। मांडविया ने कहा, ‘विशेषज्ञ समिति की सिफारिश के आधार पर फैसला (5 से 12 साल के बच्चों को टीका लगाने पर) लिया जाएगा।’
दिल्ली में स्थिति गंभीर नहीं
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को कहा कि राजधानी में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हुई है, लेकिन हालात गंभीर नहीं हैं क्योंकि लोग गंभीर रूप से बीमार नहीं हो रहे हैं और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की दर कम है। उन्होंने अस्पताल में मरीजों के भर्ती होने की दर के पीछे टीकाकरण और स्वाभाविक रूप से हासिल रोग प्रतिरोधक क्षमता को जिम्मेदार बताया। मंत्री ने यह भी कहा कि बच्चों में कोविड संक्रमण के मामलों को लेकर घबराने की आवश्यकता नहीं है।
देश में 3,303 नए मामले
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 3,303 नए मामले आने से देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,68,799 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 16,980 पर पहुंच गई। देश में 46 दिन बाद 3,000 से अधिक दैनिक मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 39 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,23,693 हो गई है।